Greaves Eltra City XTRA: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच, Greaves ने अपने नए थ्री-व्हीलर Eltra City XTRA को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल अब EV सेगमेंट में एक और मजबूत विकल्प के तौर पर जुड़ गया है और इसके आते ही इसने अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है। सिर्फ एक बार चार्ज करके इस ऑटो ने बेंगलुरु से रणिपेट तक 324 किलोमीटर की दूरी तय की, जिससे इसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। अब जानते हैं इस गाड़ी में क्या-क्या खास है।
डिजाइन में दिखा नया अंदाज
Eltra City XTRA दिखने में भले ही पारंपरिक थ्री-व्हीलर जैसा लगे, लेकिन इसमें आधुनिक फीचर्स की भरमार है। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें मजबूत साइड पैनल्स दिए गए हैं, जो दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को बेहतर प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं। सवारी की प्राइवेसी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रियर विजुअल बैरियर भी लगाया गया है। इसके अलावा, 12-इंच रेडियल ट्यूबलेस टायर, 180mm ब्रेक ड्रम्स और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह ऑटो अब काफी स्टेबल और मजबूत नज़र आता है।
Greaves Eltra City XTRA: फीचर्स में भी हाईटेक,
इस थ्री-व्हीलर में 6.2 इंच का डिजिटल PMVA डिस्प्ले क्लस्टर दिया गया है, जो Distance-to-Empty (DTE), नेविगेशन असिस्ट और कई रियल-टाइम डेटा को दिखाता है। स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स की मदद से ड्राइवर और सवारी दोनों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। डैशबोर्ड भी ड्राइवर फ्रेंडली डिजाइन में तैयार किया गया है, जिससे लंबी ड्राइव में भी कोई परेशानी नहीं होती।
ये भी पढ़ें-TVS ने अपने इस धांसू स्कूटर का लॉन्च किया नया वेरिएंट, सुपरहीरो जैसी आएगी फीलिंग
बैटरी पावर और रेंज में भी कोई समझौता नहीं
Greaves Eltra City XTRA में 10.75 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो IP67 सर्टिफाइड है। यह बैटरी फुल चार्ज होने पर वाहन को लगभग ₹170 किलोमीटर तक चलने की क्षमता देती है। इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 9.5kW की पावर जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है।
क्या है इसकी कीमत और वारंटी डिटेल्स?
Greaves ने Eltra City XTRA इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में 3.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी इस पर 5 साल या 1.2 लाख किमी की बैटरी वारंटी और 3 साल या 80,000 किमी की वाहन वारंटी दे रही है। यह मॉडल खासतौर पर फ्लीट ऑपरेटर्स और कमर्शियल यूज़ के लिए डिजाइन किया गया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।