Gram Prices Hike: इस वक्त देखा जाए तो अनाज से लेकर फल और सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही है जिस कारण अब धीरे-धीरे आम आदमी अपनी बजट के हिसाब से ही इसकी खरीदारी कर रहा है. एक जगह रिटेल भाव और दूसरी जगह थोक भाव से यह हमें मिलती है.
आपको बता दे कि देश के अलग-अलग मंडी में भाव तय किए जाते हैं, जहां हर रोज हल्का उतार चढ़ाव इसमें देखने को मिलता है. इस वक्त देखा जाए तो अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार तेजी आ रही है जिस कारण आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. बीते दिनों गेहूं और सोयाबीन के दाम में तेजी देखी थी जहां अब देसी चना (Gram Prices Hike) महंगा हो चुका है.
Gram Prices Hike: इतना महंगा हुआ देसी चना
चना के भाव पिछले दिन ₹100 तेज होते नजर आए थे और आज उसमें ₹100 की मामूली मंदी नजर आई है. देसी चना के रेट (Gram Prices Hike) में बीते आज ₹2600 की तेजी देखने को मिली है. इस वक्त मार्केट में देसी चना का भाव 6000 से 7500 चल रहा है.
इतना ही नहीं मूंग के दाम जहां ₹1000 घट गए थे तो देसी चने ने कीमतों को बढ़ाकर लोगों को और परेशान कर दिया है. देखा जाए तो मक्का के भाव बीते दिनों ₹100 की मंदी के साथ चल रहे थे जिसमें ₹400 की तेजी देखने को मिली है. इसी तरह सब्जियों और फल के दाम में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही.
इसके अलावा देखा जाए तो सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं जहां शिमला मिर्च 500 से 700, धनिया 400 से 800, पत्ता गोभी 400 से 800, अदरक 400 से 900, टमाटर 400 से 1400, खीरा 500 से 800, करेला 400 से 500, लौकी 300 से 800 के भाव पर चल रहा है.
लगातार बढ़ रही है कीमते
आपको बता दें कि इस वक्त देश में चना (Gram Prices Hike) और चने की दाल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खास तौर पर ऐसी स्थिति में जब भारत दुनिया का सबसे बड़ा चना उत्पादक देश है.
ऐसा इसलिए क्योंकि चने के उत्पादन में सालाना 12.18 लाख मिट्रिक टन की गिरावट नजर आ रही है और स्थानीय बाजारों में चने की आवक भी धीमी हो गई है. इसके अलावा देखा जाए तो प्याज लहसुन की कीमतों ने भी आम आदमी के किचन का बजट अब बिगाड़ना शुरू कर दिया है जिस कारण अब हिसाब से ही इन चीजों की खरीदारी कर पा रहे हैं.
Read Also: Gold-Silver Price: सोना- चांदी खरीदने का बना रहे प्लान, जानिए आज का ताजा रेट