महंगाई से जूझ रही जनता पर सरकार ने सोमवार को एक और बम फोड़ दिया। Diesel-Petrol पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रूपए की बढ़ोत्तरी कर दी है। हालांकि, इसका बोझ आपकी जेब पर पड़ने वाला नही है क्योंकि खबर है कि बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी का बोझ Oil Companies ही वहन करने वाली हैं।

जानिए कब घटी थी Diesel-Petrol की कीमत

बता दें कि सरकार ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 14 मार्च को Diesel-Petrol के दामों में कटौती की थी। सरकार ने इसके दाम 2 रूपए प्रति लीटर घटा दिए थे। हालांकि, इसके बाद अभी तक Diesel-Petrol के दामों में कोई कटौती नहीं हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 94.77 रूपए प्रति लीटर और डीजल 87.67 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है।

कुल इतनी हुई एक्साइज ड्यूटी

Petrol पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी को लेकर भारत सरकार के Finance Ministry ने नोटिफिकेशन जारी किया है। 2 रूपए बढ़ने के साथ ही पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 13 रूपए प्रति लीटर हो गई है।

डीजल की बात करें तो इस बढ़ोत्तरी के साथ इस पर कुल एक्साइज ड्यूटी 10 रूपए प्रति लीटर हो गई है। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में यह साफ नहीं किया है कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से खुदरा कीमतों में क्या बदलाव होगा।

इस तारीख से लागू होंगे New Rate

Finance Ministry द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने को लेकर जारी किए नोटिफिकेशन पर इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो इससे खुदरा कीमतों पर कोई असर पड़ने वाला नही है।

दरअसल, International Market में तेल की कीमतें गिर गई हैं, ऐसे में डीजल-पेट्रोल के प्राइस घटने चाहिए थे। कहा जा रहा है कि बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी को इसी में एडजस्ट किया जाएगा और कंपनियां ही इसका वहन करेंगी। बता दें कि नए रेट कल यानी 8 April से लागू होंगे।

इतनी है कच्चे तेल की कीमत

Diesel-Petrol पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी के बीच कच्चे तेल के कीमतों की बात करें तो इसमें गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकी बेंचमार्क में कच्चा तेल 2.50 डॉलर गिरकर 59.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इसी तरह क्रूड ऑयल की बात करें तो यह 2.25 डॉलर गिरकर 63.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

यह भी पढ़ेंः-Electric Car बेचने के मामले में नंबर-1 बनी Tata Motors, अन्य कंपनियां छूट गईं इतनी पीछे