भारत सरकार समय समय पर भारतीय नागिरकों के लिए कई scheme चलाती रहती है. इसी के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार करदाताओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही कर अनुपालन को बढ़ावा पहल चलाती रहती है. अभी के समय PM गरीब कल्याण योजना को बढ़ा दिया जा रहा है.

जो गरीबों और जरुरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जाती जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके. लेकिन क्या आप ने अभी तक PM करदाता scheme का नाम सुना है. अगर नहीं सुना है तो आइए आज हम आपको इस योजना के बारे में बातते हैं.

करदाताओं को ईनाम देने के लिए सरकार चला रही है योजना :

अभी बीते कुछ दिनों सूत्रों से यह खबर मिली थी कि सरकार के द्वारा करदाताओं को ईनाम देने के लिए PM करदाता कल्याण scheme की शुरुआत की गई है. लेकिन सरकार ने इस खबर के बारे में एक बड़ा खुलासा किया गया है.

फर्जी निकली खबर :

PM करदाता कल्याण scheme को लेकर भारत सरकार ने खुलासा कर दिया है. जिसके बाद यह पता लगा है कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. ऐसी कोई भी योजना भारत सरकार के द्वारा बिल्कुल भी नहीं चलाई जा रही है. इस पूरी योजना की जांच करने के बाद जानकारी मिली कि सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म X पर PIB फैक्ट चेक हुआ और उसमें पता चला कि बुलंद इंडिया के एक लेख ने इस पूरी फर्जी योजना का दावा किया है.

जिसमें लिखा है कि भारत सरकार PM करदाता कल्याण scheme के तहत ईमानदार करदाताओं को सरकार की ओर से यात्रा करने कि छूट, कार माइल्स में छूट जैसी सुविधाए दी जा रही है. लेकिन आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है सरकार ऐसी कोई भी योजना नहीं चला रही है.

फेक योजनाओं के नाम पर हो रहा है फ्रॉड :

जांच करने पर इस बात की जानकारी मिली है कि पहले भी ऐसे ही कई तरह की आधिकारिक लगने वाली scheme के चलते लोगों के साथ फ्ऱॉड किया जा रहा है. जिसके चलते अब सरकार सभी भारतीय नागिरकों को समय-समय पर इस बात की सलाह देते है की ऐसी योजनाओं के बारें में पहली पूरी तरह से जानकारी कर ले फिर उस पर विश्वास करें नहीं तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता हैं.

यह भी पढ़े :-Nissan Magnite कार पर कंपनी दे रही है 1 रुपये लाख तक की छूट, जाने कमाल के फीचर्स और कीमत