भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिकों के लिए समय-समयर कई सारी योजनाएं चलाई जाती है. यह योजनाएं खास कर उन लोगों के लिए होती है जो काफी गरीब होते है. इन्ही योजनाओं में एक है Ayushman Bharat Scheme है जिसको सरकार ने साल 2018 में शुरु किया था.
इसी के साथ ही Ayushman Bharat Scheme को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस योजना से आप अपना इजाल मुफ्त में करा सकते है. तो आइए आपको बताते है कि आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है.
Ayushman Bharat Scheme :
सरकार Ayushman Bharat Scheme के तहत गरीब लोगों को एक कार्ड देती है जिस कार्ड से वह लगभग 5 लाख रपये का मुफ्त में इलाज करा सकते है पहले इस योजना को सरकार ने केवल गरीब लोगों के लिए शुरु किया था लेकिन अब इस योजना का लाभ सभी वरिष्ठ नागरिक भी ले सकते है.
कौन ले सकता है Ayushman Bharat Scheme का लाभ :
इस Scheme की शुरुआत में सरकार का यही उद्देश्य था की इस कार्ड की मदद से गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा लेकिन अब इसमें कुछ बड़े बदलाव कर दिए गए है जिसके तहत अब देश में रहने वाले वह लोग जो संगठि क्षेत्र में काम करते है वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है. इसी के साथ ही इस योजना का लाभ वह लोग नही ले सकते है. जो नौकरी करते है और उनकी सैलरी से PF कटता है.
ऐसे करें चेंक अपनी पात्रता :
अगर आप भी यह सोच रहे है कि आप इस Ayushman Scheme के पात्र है यह नही तो आप इसे काफी आसानी से चेक कर सकते है. इसे चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा. जिसके बाद आपको Am Eligible का ऑप्शन दिखाई देखा उस पर टैप करना है.
टैप करने के बाद आप के सामने एक फॉर्म खुल कर सामने आ जाएगा जिसमें आपनी सारी जानकारी को भर कर जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे आपको भी पता चल जाएगा की आप इस योजना के पात्र है या फिर नही.
ये भी पढे़ :-आपके भी फोन में आ रहा है Storage Full का मैसेज, तो अभी बंद करें WhatsApp का auto download feature