अगर आप भी Digital Content Creator हैं तो आपके पास पैसा कमाने का बढ़ियां मौका है। भारत सरकार सिर्फ एक रील बनाने के लिए Creators को 15,000 रूपए जीतने का मौका दे रही है। अगर आप भी इसका फायदा उठाने चाहते हैं तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़ें। हम आपको बताने वाले हैं कि किस कॉन्टेस्ट के तहत सरकार यह पैसे ऑफर कर रही है और इसे जीतने के लिए आपको कैसी रील बनानी होगी।

शुरू किया ये कॉन्टेस्ट

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए एंबिसिएस डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को 10 साल पूरे हो चुके हैं और इसकी अवसर को खास बनाने के लिए सरकरा ने ‘A Decade of Digital India-Reel Contest’ शुरू किया है। अवधि की बात करें तो यह 1 July 2025 से शुरू हो चुका है और आप इसमें 01 August 2025 तक भाग ले सकते हैं।

करना होगा ये काम

रील Contest ऐसे लोगों के लिए है, जिन्होंने डिजिटल इंडिया की वजह से अपने जीवन में कोई बड़ा बदलाव महसूस किया है। ऐसे लोग जिनकी लाइफ में ऑनलाइन सर्विसेज, डिजिटल एजुकेशन, हेल्थ सर्विसेज और फाइनेंशियल टूल्स की वजह से सकारात्मक असर पड़ा है। ऐसे में आप अपने विचारों को एक Creative Reel में बदल सकते हैं और इसे साझा करके आपस हजारों रूपए जीतने का मौका है।

Reel बनाने पर मिलेगा इतना ईनाम

अगर आप ‘A Decade of Digital India-Reel Contest’ में भाग लेते हैं तो बेहतरीन परफॉर्मेंस करने पर आपको पैसा दिया जा सकता है। इसमें आपको Cash Price मिलने वाला है। जो इस कॉन्टेस्ट में टॉप-10 प्रतिभागी होंगे, उन्हें सरकार द्वारा 15,000 रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा बाकी 25 प्रतिभागियों को 10,000 रूपए और अगले 50 चुने गए लोगों को 5,000 रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Motorola के इस दमदार स्मार्टफोन की शुरू हो गई सेल, लॉन्च ऑफर का उठा सकते हैं फायदा

ये हैं शर्तें

आपकी रील कम से कम 1 Minute की होनी चाहिए। वीडियो ओरिजिनल हो और पहले कभी भी पोस्ट न की गई हो। इसे आप हिंदी, अग्रेली या किसी भी भारतीय भाषा में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रील पोट्रेट मोड व एमपी4 फॉर्मेट में हो। इसके आपको रील अपलोड करने के लिए भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर जाना होगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।