जब हम किसी लंबी यात्रा पर अपनी कार को लेकर निकलते है तो हमें कई जगह पर टोल प्लाजा देखने को मिल जाते हैं. जिसमें हमारी कार मे लगे हुए FASTag के द्वारा पैसा कट जाता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

जिसमें बताया गया है कि आने वाली कुछ दिनों में यानी की 1 मई 2025 से इस FASTag सिस्टम को सरकार खत्म करने वाली है. और इसकी जगह पर सैटेलाइट-बेस्ड टोल प्लाजा कि शुरुआत की जाएगी. इस खबर को सुन कर सभी लोग काफी परेशान है खास कर वह जो हाईवे पर रोजाना सफर करते है. तो आइए हम इस खबर के बारे में आपको पूरी जानकारी और इसकी सच्चाई बताते हैं.

FASTag की खबर को लेकर सरकार ने बोली यह बात :

सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर पर कहा कि 1 मई से पूरे भारत देश में FASTag को हटाकर सैटेलाइट सिस्टम को शुरु जाएगा यह खबर पूरी तरह से गलत है इस लिए नागरिकों से निवेदन है कि वह परेशान न हो. जो इस फास्ट टैग का सिस्टम चल रहा है वही आगे भी चलता रहेगा अभी किसी भी नई टेक्नोलॉजी को लागू करने की कोई भी योजना नहीं बनाई जा रही हैं.

कहां से वायरल हुई खबर :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने अभी हाल ही में डिजिटल भारत योजना के चलते एक नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है जो कि ANPR-FASTag बेस्ड बैरियर- लेस टोलिंग सिस्टम हैं.

आखिर क्या है ANPR-FASTag सिस्टम :

बता दें कि ANPR एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो गाड़ी में लगी हुई नंबर प्लटे से उसके बारे में पूरी जानकारी निकाली है. जिसको अब फास्ट टैग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा जिससे किसी को भी टोल प्लाजा पर रुकना न पढ़े जिसे वह जल्दी ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाए. इस हिसाब से इस टेक्नोलॉजी के शुरु होते ही आपका फास्ट टैग टोल बिना रुके ही कट जाएगा.

नियमों का पालन करने पर मिलेगी ई-मेल से चेतावनी :

इस नई टेक्नोलॉजी के शुरु होने के बाद अगर कोई व्यक्ति नियमों का पालन सही से नहीं करता है यह फिर टोल देने में कोई गड़बड़ी करता है तो उसे ई-मेल के द्वारा चेतावनी भेजी जाएगी. इसकी के साथ ही उस पर काफी बड़ा जुर्माना भी लग सकता हैं.

ये भी पढ़े :- Maruti Suzuki : 6 लाख से भी कम कीमत में आने वाली इस कार ने मार्केट में मचा रखा है तहलका, बलेनो, I20, टाटा टियोगो भी रह गई पीछे