सड़क हादसों (Road Accident) को रोकने या कम करने के उद्देश्यसे रोड सेफ्टी को बढ़ाने के लिए सरकार ने नियमों को पहले से से ज्यादा सख्त कर दिया है, ये नए नियम 1 मार्च 2025 से लागू हो चुके हैं. हमारे देश में Road Accident की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. रोडवेज मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो प्रतिदिन भारत में 1263 Road Accident होते हैं इसमें 474 लोगों की मौत हो जाती है.
ऐसे में सरकार की ओर से सड़क हादसों को रोकने और रोड सेफ्टी को बढ़ाने के लिए सरकार ने नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है, इस नियम के मुताबिक अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आपको पहले के मुकाबले 10 गुना जुर्माना देना होगा. अगर आप भी किसी पार्टी में ड्रिंक कर ड्राइव कर रहे हैं.
इस स्थिति में अगर आप पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर 10 हजार रूपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है. पहले जुर्माने की रकम महज 1 हजार से 1500 रूपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. एक बार जुर्माना लगने के बाद अगर आप गलती रिपीट करते हैं तो आपके ऊपर 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
Road Accident के नए नियम में ये है जुर्माना राशिः
बिना हेलमेट के निकलें तो जुर्माना 1000 रूपयेः
अक्सर लोग बाइक पर बिन हेलमेट के चलते हैं ऐसी स्थिति में आपके ऊपर 1 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा.
ड्राइविंग के समय फोन पर की बात तो 5000 जुर्मानाः
अगर आप ड्राइव करते समय फोन पर बात करते हैं, इस स्थिति में पकड़े जाने पर आपके ऊपर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1 हजार रूपये का जुर्मानाः
अगर आप ड्राइव करते समय कार का सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो इस स्थिति में आपको 1 हजार रूपये का जुर्माना देना होगा. पहले 100 रूपये फाइन लिया जाता था.