Cheque Bounce देश में लगातार चेक बाउंस (Cheque Bounce) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. अब चेक बाउंस (Cheque Bounce) मामलों को लेकर सरकार की ओर से नया प्लान बनाया जा रहा है. इस नये नियम के तहत अगर किसी भी व्यक्ति का चेक बाउंस (Cheque Bounce) हुआ तो उस पर कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कसा जाएगा.
अगर अब चेक हुई बाउंस (Cheque Bounce) तो कसेगा शिकंजाः
इसके साथ ही उस व्यक्ति के दूसरे अकाउंट से उन पैसों की वसूली की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने आरबीआई के साथ मिलकर तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया है. इस नए नियम के साथ चेक होल्डर को हर हाल में पैसे चुकाने होंगे. इसके साथ ही सजा हो सकती है.
लोन डिफॉल्ट के लागू होंगे नियमः
रिपोर्ट के मुताबिक प्रोसेस डेवलप होने के बाद चेकबाउंस (Cheque Bounce) वाले कंपनी या व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर भी बिगाड़ेगा. इन मामलों के लिए लोन डिफॉल्ट के नियम भी लागू किए जाएंगे. इससे आने वाले समय में चेक बाउंस के मामले कम हो जाएंगे.
चेक बाउंस (Cheque Bounce) में सजाः
चेक बाउंस (Cheque Bounce) के मामले में 2 साल की सजा का प्रावधान है और आने वाले समय में इसमें बदलाव किया जा सकता है. पीटीआई के अनुसार, सुप्रीमकोर्ट के एक पैनल ने निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 में कुछ बदलावों को लेकर सुझाव भी दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः अगर आप ये 5 पेमेंट करते हैं कैश में, तो कभी भी फंस सकते हैं Income Tax के चंगुल में