देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ग्राहकों को सब्सिडी दी जा रही है. इसी बीच गुजरात सरकार की ओर से परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मार्च 2026 तक पूरी तरह से EV गाड़ियों पर 5 प्रतिशत छूट की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ अब कर टैक्स घटकर महज 1 फीसदी ही रह गया है.

EV गाड़ियों पर महज 1 फीसदी लगेगा टैक्सः

गुजरात सरकार ने साल 2025-26 बजट में इस कर कटौती की घोषणा की थी. जिसे अब तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. अब EV वाहनों पर 1 प्रतिशत के हिसाब से 1 फीसदी ही टैक्स देना होगा. व्हीकल के प्रकार के आधार पर केवल 1 फीसदी कर लगाने का सर्कुलर जारी किया गया है.

पिछले साल बंद कर दी थी सब्सिडीः

ऐसे में अब EV गाड़ियों पर महज 1 फीसदी का टैक्स लगाया जाएगा, जिसका प्रत्यक्ष रूप से फायदा गाड़ी मालिकों को होगा. कार ओनर को सीधे तौर 30 हजार रूपये से लेकर 1 लाख तक का लाभ होगा. इस घोषणा से इलेक्ट्रिक वाहन लेने वाले ग्राहकों के लिए लाभ का सौदा होगा.

सब्सिडी को एक बार फिर किया गया चालूः

गुजरात सरकार ने सबसे पहले दोपहिया व्हीकल के लिए 25 हजार रूपये और 15 लाख रूपये से कम कीमत वाले चार पहिया व्हीकल के लिए 1.50 लाख रूपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है. पिछले एक साल से ये सब्सिडी बंद थी. सब्सिडी बंद होने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 50 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है, पिछले साल की तुलना में गिरावट को देखते हुए ही सरकार की ओर से सब्सिडी को वापस लाने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अगर आपके पास है कार, तो Fastag से जुड़ी ये गलतियां ना करें, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना