काफी सालों से सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और समय-समय पर राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर कई नए नियम लागू होते हैं, पर कुछ लोग ऐसे हैं जो कई नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिसे लेकर अब सरकार सख्त मोड में नजर आ रही है और यही वजह है कि यूपी में सैकरो परिवार वालों का राशन सरकार द्वारा बंद किया गया.
वजह यह थी कि यह लोग सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल है तो आपका भी राशन कार्ड (Ration Card) बंद किया जा सकता है. इसलिए आपको सरकार के इस नए नियम के बारे में जरूर जानना चाहिए.
जाने Ration Card से सम्बंधित यह नया नियम
आपको बता दे की लगातार इस मामले में हो रही धांधली को लेकर अब केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए कुछ नियम लागू किए हैं जिसके जरिए अब केवल वही लोग राशन उठा पाएंगे जो पूरी तरह से इसके योग्य है.
कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की आड़ में सरकार का राशन खा रहे हैं जबकि वह पूरी तरह से सक्षम है. यही वजह है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार यह नया नियम लेकर आई है. इसका उद्देश्य है कि राशन का सही लाभ सही व्यक्ति उठा सके.
सक्षम लोगों की वजह से गरीब लोगों को अब सही से राशन नहीं मिल पा रहा है जिन्हें वाकई में इसकी जरूरत है, जिस कारण सरकार को यह कदम उठाना पड़ा.
इन लोगों का रद्द हो सकता है Ration Card
अगर आप इनकम टैक्स देते हैं या आपके घर में कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है या फिर आपके घर में चार पहिया वाहन या फिर कोई महंगी सुविधा है तो आप सरकार के राशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
इसके अलावा आपके पास अगर बहुत बड़ा घर है और महीने में आपका बिजली बिल काफी ज्यादा आता है तो यह सारी चीजे इस बात का प्रमाण है कि आप आर्थिक रूप से पूरी तरह सक्षम है और आपको सरकार की इस सहायता पर किसी तरह का कोई हक नहीं है.
इसलिए अगर ऐसे लोग सरकार का दिया हुआ राशन उठा रहे हैं तो उनका राशन कार्ड (Ration Card) रद्द हो सकता है.