Government Block SimCard: इस वक्त सरकार ने जिओ, एयरटेल, वोडाफोन- आइडिया और बीएसएनएल के ग्राहकों पर एक बहुत बड़ी कार्रवाई की है जिस कारण अब लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है. दरअसल सरकार (Government Block SimCard) ने लगभग 1.7 करोड़ सिम कार्ड को बंद किया है जो फर्जी या गलत तरीके से लिया गया था.

आपको बता दे कि सरकार ने कई ऐसे फर्जी दस्तावेज को जप्त किया है जिसके नाम पर सिम कार्ड लिए गए हैं और उससे कई गलत कार्य किये जा रहे थे. ऐसे में आपके लिए भी यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके फोन में जो सिम कार्ड लगा है, वह सही दस्तावेज के साथ लिया गया हो, वरना आपकी भी मुसीबत बढ़ सकती है और सरकार आपका भी सिम कार्ड ब्लॉक कर सकती हैं.

Government Block SimCard: इस तरह करें चेक

अगर आप चाहते हैं कि आपका भी सिम कार्ड सरकार (Government Block SimCard) द्वारा बंद ना किया जाए तो इसके लिए आपको tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा. आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा. फिर आपके सामने आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपकी आईडी से कितने नंबर लिंक है.

दूरसंचार विभाग ने यह पोर्टल इसलिए जारी किया है, जिसके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपकी सिम फर्जी है या सही. इस वक्त सरकार फर्जी आधार कार्ड (Government Block SimCard) पर इशू किए गए सिम कार्ड को तेजी से बंद कर रही है और अभी आगे और भी सिम कार्ड पर एक्शन लिया जाएगा.

फर्जी कॉल से भी पाए छुटकारा

सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टूल की मदद से नकली और फर्जी डॉक्यूमेंट से खरीदे गए 1.7 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को ब्लॉक किया है. इतना ही नहीं 45 लाख नकली इंटरनेशनल कॉल को भी ब्लॉक करने का काम किया गया है. आने वाले दिनों में सरकार अपने इस प्रक्रिया को और भी ज्यादा तेज करने वाली है.

सरकार द्वारा 2.29 लाख मोबाइल फोन साइबर अपराध या फिर धोखाधड़ी में शामिल होने के कारण ब्लॉक किए गए हैं. इतना ही नहीं चोरी या फिर खोए हुए 21.02 लाख मोबाइल फोन में से 12.02 लाख का पता लगा लिया है. अगर आपके पास भी ज्यादा फर्जी कॉल आते हैं और आप इससे परेशान हैं तो आप संचार साथी पोर्टल या फिर सिटीजन सेंट्रिक सर्विस में जाकर चक्षु ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद आपको यहां पर अपनी जानकारी देनी होगी.

Read Also: Free Silai Machine Yojana: अभी तक नहीं मिला फ्री सिलाई मशीन, महिलाओं के पास आवेदन करने का आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन