AI को लेकर लगातार दुनिया भर के देश व टेक कंपनियां काम कर रही हैं। अब Google Whisk AI को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है। इस AI टूल के जरिए यूजर्स Text की बजाय Image को प्रॉम्प्ट की तरह इस्तेमाल करके सवालों के जवाब विजुअलाइज और रीमिक्स कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है Google Whisk AI, यह कैसे काम करता है और भारत में इसे आप कब तक Access कर पाएंगे।

100 से ज्यादा देशों में एक्सपेंड हो रहा Google Whisk AI

Google Whisk AI का एक एक्सपेरिमेंट 100 से ज्यादा नए देशों में एक्सपेंड हो रहा है। इसे बीते साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था और अमेरिका में लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं। यह एआई टूल टेक्स्ट के बजाय इमेज प्रॉम्प्ट (Image Prompt) के जरिए सवालों के जवाब को रीमिक्स और विजुअलाइज करने की सुविधा देता है। ये AI टूल सभी फोटोज को मिलाकर एक नई फोटो बनाकर देता है।

100 से ज्यादा देशों में बना रहा योजना

इसमें आपको फोटो Upload करने के लिए तीन से चार बॉक्स मिलते हैं। इन बॉक्स में आपको सब्जेक्ट, सीन और स्टाइल फिल करना होता है। अब इसे America के बाद 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च करने की योजना Google बना रहा है।

Image के टाइप को कैप्चर करता है

इस एआई टूल में आपको अपनी पसंद की फोटो, टॉपिक और कैटगरी के लिए इमेज को ड्रैग एंड ड्रॉप करना होगा। यह टूल आपकी इमेज के डिटेल्स कैप्शन को बनाने के लिए Gemini का प्रयोग करता है। इसके बाद यह AI टूल इन डिस्क्रिप्शन को इमेजन 3 में फीड करके एक नई Image तैयार कर देता है। Google Whisk AI आपकी इमेज के टाइप को कैप्चर करता है, ताकि आप तक कई क्रिएटिव इमेज पहुंच सकें।

इस टूल को फास्ट विजुअल एक्सप्लोरेशन के लिए कंपनी ने डिजाइन किया है। यह AI Tool आइडिया के साथ खेलने और यूनिक डिजिटल आर्ट (Digital Art) बनाने के लिए बेस्ट टूल है। हालांकि, भारत में यह Active नहीं है लेकिन खबर आ रही है कि भारत में AI के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए कंपनी जल्द ही इस टूल को लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Infinix ने लॉन्च किया 40Y1V QLED smart TV, 40 इंच की स्क्रीन के साथ मिलेगा 16 वॉट का स्टीरियो स्पीकर