Google Vs Apple AI War : Google ने अपने आगामी Pixel 10 सीरीज (Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL) के लॉन्च से पहले एक नया विडियो टीजर जारी किया है, जिसमें Apple के विलंबित AI फीचर्स पर सीधा प्रहार किया गया है।

Google Vs Apple AI War : विज्ञापन में एक आवाज कहती है:

'अगर आप कोई नया फोन सिर्फ़ इसलिए खरीदते हैं क्योंकि उसका एक फीचर 'जल्द आ रहा है', लेकिन वह 'जल्द' पूरे एक साल से आने का इंतजार करवा रहा है—तो या तो आपको 'जल्द' की परिभाषा बदलनी चाहिए... या फिर अपना फोन!'

इसके बाद स्क्रीन पर "Ask more of your phone" लिखा दिखाई देता है और 20 अगस्त 2025 की तारीख बताई जाती है—जिस दिन Pixel 10 सीरीज लॉन्च होगी।

Apple के AI फीचर्स में देरी को लेकर क्यों बेचैन है Google?

Google का यह विडियो सीधे तौर पर Apple की Apple Intelligence और Siri के नए AI अपडेट पर निशाना साधता है, जिसे WWDC 2024 में घोषित किया गया था। हालांकि, Apple ने मार्च 2025 में आधिकारिक तौर पर माना कि यह फीचर अगले साल (2026) तक देरी से आएगा।

Google Vs Apple AI War : इस बीच, Google अपने Gemini AI के साथ आक्रामक रणनीति अपना रहा है और यह दिखाना चाहता है कि Pixel फोन्स में AI का इस्तेमाल वास्तव में हो रहा है, न कि सिर्फ घोषणाएं।

Did You Know?

Google ने अपने विज्ञापन में Dr. Dre और Snoop Dogg का गाना 'The Next Episode' इस्तेमाल किया, जो एक संदेश भी देता है, क्योंकि Dr. Dre ने 2014 में Beats को Apple बेच दिया था!

Pixel 10 सीरीज: क्या खास होगा?

Google Pixel 10 सीरीज के बारे में अभी तक की गई लीक्स और आधिकारिक जानकारी के आधार पर कुछ अंदाजे लगाए जा सकते हैं:

  • Tensor G5 चिपसेट: AI और मशीन लर्निंग पर ज़ोर।
  • कैमरा अपग्रेड्स: 50MP मेन सेंसर के साथ नई कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीक।
  • 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट (Android अपडेट्स + सिक्योरिटी पैच)।
  • "AI Live फीचर्स": रियल-टाइम ट्रांसलेशन, होल्ड फॉर मी (कॉल पर ऑटो वेट), और स्मार्ट समरी।

Google Vs Apple AI War : रेस में कौन आगे?

फीचर Google Pixel 10 Apple iPhone (भविष्य के मॉडल)
AI मॉडल Gemini 2.5 (क्लाउड + ऑन-डिवाइस) Apple Intelligence (ऑन-डिवाइस फोकस)
कैमरा AI मैजिक एडिटर, बेस्ट टेक Photonic Engine, नेचुरल कलर साइंस
अपडेट सपोर्ट 7 साल 5-7 साल
प्राइवेसी हाइब्रिड (क्लाउड प्रोसेसिंग) फुल ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग

Google Vs Apple AI War : क्या Google आगे निकल जाएगा?

Google का यह विडियो एक मार्केटिंग मास्टरस्ट्रोक है, जो Apple के AI विलंब को लेकर उपभोक्ताओं की नाराजगी को भुनाने की कोशिश करता है। हालांकि, Apple का फैनबेस अभी भी मजबूत है, और 2026 में Apple Intelligence के आने के बाद स्थिति बदल सकती है।

अगर आप AI फीचर्स को लेकर बेचैन हैं, तो 20 अगस्त को Pixel 10 की घोषणा देखने लायक होगी।

यह भी पढे़ंः- Vivo Y400 Pro 5G Vs Realme P3 Pro 5G की पूरी तुलना : जानें किसमें है सबसे ज्यादा दम

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।