AI Model का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और सोशल मीडिया पर हर तरफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा तैयार किए गए कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है। अब गूगल ने भी अपने पावरफुल एआई वीडियो जेनरेशन टूल Veo3 को लॉन्च कर दिया है। यह टेक्स्ट और इमेज प्रॉम्प्ट के जरिए ही हाई डेफिनेशन वीडियो मिनटों में तैयार कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कि Google Veo3 AI Tool को आप कैसे फ्री में यूज कर सकते हैं और इसकी खूबियां क्या-क्या हैं।
फ्री में कर सकते हैं यूज
Google Veo3 AI Tool को गूगल एक महीने के लिए फ्री में सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। गूगल का मसकद है कि लोग इसे फ्री में इस्तेमाल कर इसके फायदों से रूबरू हो सकें। हालांकि, एक महीने के बाद आपको एआई प्रो सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Google Veo3 AI Tool : ये हैं खूबियां
Google Veo3 AI काफी एडवांस वीडियो जेनरेशन मॉडल है। इसके जरिए आप काफी आसान टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट के जरिए हाई क्वॉलिटी वाली वीडियो क्लिप तैयार कर सकते हैं। इसके जरिए 720p रिजॉल्यूशन पर 8 सेकेंड की वीडियो क्लिप तैयार की जा सकती है। इसकी खास बात यह है कि यह न सिर्फ वीडियो तैयार करता है बल्कि AI Model से आप उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड इफेक्ट या फिर सिंथेसाइज्ड स्पीच को भी ऐडऑन कर सकते हैं। इससे यूजर्स को काफी ज्यादा स्टोरीटेलिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
गूगल ने Google Veo3 AI Tool को 249.99 डॉलर पर-मंथ एआई अल्ट्रा प्लान पर यूजर्स के लिए लॉन्च किया था लेकिन बाद में Veo3 Fast नाम से इसका छोटा वर्जन भी सामने आया था। भारतीय यूजर इसे केवल 1,999 रूपए पर-मंथ की कीमत पर खरीद सकते हैं।
अगर आप अभी इसका यूज करना चाहते हैं तो आपको एंड्रॉयड या आईओएस पर जेमिनी ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको एआई प्रो प्लान सब्सक्राइब करना होगा। पिछले कुछ दिनों से बंदर और कुत्ते द्वारा ब्लॉगिंग करने के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह Google Veo3 AI Tool द्वारा तैयार किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Nissan की CNG Car पर मिल रही 3 साल की वारंटी, इतनी है कीमत