Google Update: गूगल ने अपने Interface में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब यूजर्स मिनटों में Google पर मौजूद अपनी Personal Details को हटा सकते हैं या फिर उसे Update कर सकते हैं। अभी तक इसको लेकर Users को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स के Data Security को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा कदम उठाया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने अपने Interface में क्या बदलाव किए हैं और किन Steps को फॉलो करके आप अपनी Personal Details को गूगल से हटा या अपडेट कर सकते हैं।
Google Update: सबसे ज्यादा सर्चिंग प्लेटफॉर्म
Google आज के समय में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है। किसी को कुछ भी जानना होता है तो वह फटाफट Google पर ही जाकर सर्च करता है। ऐसे में सर्चिंग के दौरान आपकी Personal Details भी Google पर अवेलेबल होती हैं। ऐसे में यूजर्स को डर रहता है कि उनकी Personal Details का मिसयूज हो सकता है। अगर आप भी Google पर कोई भी चीज सर्च करने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल को हटाना चाहते हैं या अपडेट करना चाहते हैं तो कंपनी का नया Feature आपके बड़ा काम आने वाला है।
Google Update: इंटरफेस में बड़े बदलाव
Google पर अब आपको सर्च रिजल्ट के सामने शो हो रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करने पर नया Interface दिखाई देगा। यहां पर जाकर आप अपनी Personal Information को हटाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको मुख्य रूप से तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमें से किसी भी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन Google से हट जाएगी या फिर अगर आप इंफॉर्मेशन Update करना चाहते हैं तो वह अपडेट हो जाएगी।
इंफॉर्मेशन हटाने या अपडेट करने के लिए ये Steps करें Follow
सबसे पहले आपको It shows My Personal Info दिखाई देगा। इस ऑप्शन के जरिए आप अपने मोबाइल नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, ईमेल एड्रेस, होम एड्रेस के साथ-साथ लॉग इन क्रेडेंशियल को Google से हटा सकते हैं। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपकी रिक्वेस्ट कंपनी के पास चली जाएगी और Google Review करने के बाद इसे हटा देगा।
दूसरा ऑप्शन: I Have a Legal Remove Request दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर आपको Google पर मौजूद कंटेंट दिखाई देते हैं, जिसे आप हटा सकते हैं। इसमें ऐसे Content शामिल होते हैं, जो गूगल की प्रोडक्ट पॉलिसी को वायलेट करते हैं।
तीसरा ऑप्शन: Its Outdated I want to Request a Refresh शो होता है। इसके जरिए आप खुद की अवेलेबल इंफॉर्मेशन को आसानी से Update कर सकते हैं। जब आप इस पर डेटा Update करने की रिक्वेस्ट करेंगे तो Google रिव्यू करने के बाद आसानी से आपकी इंफॉर्मेशन को अपडेट कर देगी।