Google Qualcomm Software Update: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Google अब Qualcomm के साथ मिलकर ऐसा काम करने जा रही है, जिससे Smartphone की पूरी दुनिया बदल जाएगी।

Google और Qualcomm की नई योजना के चलते अब कुछ खास स्मार्टफोन्स पर यूजर्स को 8 साल तक Android Software और Security Update मिलते रहेंगे यानी आप अपने फोन को काफी लंबे समय तक सुरक्षित और नए फीचर्स के साथ आसानी से चला पाएंगे। दो-चार साल बाद आपको अपने स्मार्टफोन को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कदम से लोगों के पैसों की काफी बचत होगी। आइए डालते हैं Google और Qualcomm की योजना पर एक नजर।

Google Qualcomm Software Update: ये Smartphones हो सकते हैं शामिल

Google और Qualcomm ने मिलकर जो योजना तैयार की है, उसके मुताबिक शुरूआत के समय में ऐसे स्मार्टफोन्स, जिनमें Snapdragon 8 Elite प्लेटफॉर्म होगा और Android15 के साथ लॉन्च होंगे, उन्हें 8 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे। इसके अलावा 2025 में लॉन्च होने वाले नए Snapdragon8 और 7 सीरीज के Mobile Platforms को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।

Google Qualcomm Software Update: Smartphones यूजर्स को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Google और Qualcomm की नई योजना के मुताबिक स्मार्टफोन्स को लगातार 8 साल तक Software और Security Update मिलता रहेगा, जिससे आपके फोन को hacker निशाना नहीं बना पाएंगे। आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच पाएंगे। इसके अलावा एंड्रॉयड कॉमन कर्नल (ACK) अपग्रेड भी यूजर्स को मिलेगा। यह फोन की सुरक्षा और कंपैटिबिलिटी को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होता है।

इस योजना के जरिए Update जल्दी और सस्ते में मिलेंगे। खासतौर पर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों का खर्च भी कम होगा। Android के प्रोजेक्ट ट्रेबल की मदद से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को ज्यादा बदलाव नहीं करना पड़ेगा और उन्हें यूजर्स के मोबाइल फोन पर Update भेजने में काफी आसानी होगी।

Google Qualcomm Software Update: जानिए क्यों जरूरी होता है Mobile Udate करना

Google और Qualcomm की यह योजना यूजर्स की सेफ्टी के हिसाब से बेहद कारगर साबित होने वाली है। दरअसल, लोग चाहते हैं कि अगर वह Smartphone खरीद रहे हैं तो उसे लंबे समय तक यूज करें और उन्हें बार-बार पैसे न खर्च करने पड़ें।

वर्तमान में Cyber Security भी एक बड़ी चिंता बनकर उभरी है। अगर Google और Qualcomm की योजना के मुताबिक यूजर्स को 8 साल तक Software और Security Update मिलता रहेगा तो लोगों को जल्दी फोन बदलने की जरूरत भी नही पड़ेगी।

मैन्युफैक्चर कंपनियों को करना होगा ये काम

यूजर्स अपने फोन को सुरक्षित और नए फीचर्स के साथ यूज करते रहेंगे। कंपनियां Update के दौरान मोबाइल में आने वाले ग्लिच व सिक्योरिटी के लिए जरूरी चीजों में बदलाव कर देती है। Qualcomm ने सपोर्ट फ्रेमवर्क तो तैयार कर दिया है लेकिन 8 साल तक Update देने का फैसला मोबाइल मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियों को ही लेना होगा।

यह भी पढ़ेंः-Courier Scam: साइबर अपराधी लोगों को बना रहे कंगाल, ट्रांसपोर्टेशन कंपनी FedEx ने ग्राहकों को किया अलर्ट