दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल Gmail Password चेंज करने के लिए यूज किए जाने वाले ओटीपी (OTP) सिस्टम को खत्म कर Google QR Code System को लागू करने जा रहा है। अब आपको पासवर्ड चेंज करने के लिए QR Code के जरिए अपने अकाउंट को वेरिफाई करना होगा।
कंपनी क्यों ला रही Google QR Code
ज्यादातर ऑफिस या कॉर्पोरेट वर्ल्ड में Gmail का प्रयोग किया जाता है और यह लोगों का सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म भी है। अब Google ने Gmail पासवर्ड चेंज करने के लिए ओटीपी सिस्टम (OTP System) को बदलने का फैसला लिया है और अब इसके लिए Google QR Code का इस्तेमाल करना होगा।
यह फैसला सिक्योरिटी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है। दरअसल, Google द्वारा भेजे जाने वाले छह अंकों के ओटीपी (OTP) के कोड के फिशिंग हमलों या सिम स्वैपिंग जैसी धोखाधड़ी से प्रभावित होने का खतरा रहता है। Cyber Crime को देखते हुए कंपनी ने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर यह बड़ा फैसला लिया है।
Google QR Code सिस्टम की कंपनी ने की पुष्टि
Google QR Code को लेकर जीमेल के प्रवक्ता रॉस रिचेन्डरफर ने कहा कि अब यूजर्स को अपने फोन नंबर पर छह अंकों का कोड (OTP) नहीं मिलेगा। इसके बजाय उन्हें स्क्रीन पर ही एक क्यूआर कोड (QR Code) दिखाई देगा। इस QR कोड को उन्हें अपने फोन के कैमरा एप से Scan करना होगा। इस प्रक्रिया के जरिए वह अपने Gmail का पासवर्ड बदल पाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जो कि पहले से अधिक प्रभावी होगा।
Google QR Code एसएमएस बेस्ड वेरिफिकेशन से है काफी सेफ
कंपनी का दावा है कि Google QR Code का जो सिस्टम लाया गया है, वह SMS Based Verification से काफी सेफ है। दरअसल, गूगल SMS के जरिए छह अंकों का OTP भेजकर यूजर्स के अकाउंट्स को वेरीफाई करता था। हालांकि, इस प्रक्रिया में साइबर अपराधी Users को धोखा देकर फिशिंग तकनीक के जरिए OTP हासिल कर लेते थे।
यही नहीं सिम स्वैपिंग के जरिए भी यूजर्स को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। साइबर अपराधी फर्जी नंबरों पर Verification Code भिजवाकर भी पैसे कमाते हैं। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Google QR Code सिस्टम लागू करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः-आज पहली सेल में खरीदिए Realme P3 Pro 5G फोन, इतने हजार का मिल रहा Discount