Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE : गूगल ने अपने दमदार स्मार्टफोन Google Pixel 9a को बाजार में लॉन्च कर दिया है और इसकी टक्कर Samsung Galaxy S24 FE से हो रही है। हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि दोनों स्मार्टफोन में कौन फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है और कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आइए डालते हैं एक नजर।

Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन प्राइस

सबसे पहले Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE की कीमतों की तुलना करते हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए Google Pixel 9a के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रूपए है, वहीं Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रखी गई है। ऐसे में कीमत के मामले में Google Pixel 9a आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

डिस्प्ले

Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर नजर डालें तो Google Pixel 9a में 6.3 इंच की एक्टुआ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पीक ब्राइटनेस 2700 और रिफ्रेश रेट 120hz मिलता है। Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डायनमिक अमोल्ड 2x डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है।

प्रोसेसर

Google Pixel 9a vs Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो Google Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट दिया गया है, जबकि Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में Exynos 2400e प्रोसेसर मिलता है। Google Pixel 9a Android15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जबकि Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन Android14 पर ही काम करता है।

कैमरा

कैमरा सेटअप को लेकर दोनों स्मार्टफोन की तुलना करें तो Google Pixel 9a में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy S24 FE में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Apple iPhone 17 Leak Report: पहले से दोगुना पावरफुल होगा सेल्फी कैमरा