दिग्गज टेक कंपनी Google जल्द ही Google Pixel 9a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी launching को लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे मार्केट में उतार सकती है। फिलहाल, एक हैंड्स-ऑन वीडियो के leak होने पर इसको लेकर बज और भी ज्यादा क्रिएट हो गया है। लीक्स के मुताबिक, Pixel 9a के Design और Camera में यूजर्स को बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Google Pixel 9a : क्या है खास

Google Pixel 9a को लेकर यूट्यूबर एलेक्सिस गार्जा ने एक नया YouTube Short वीडियो साझा किया है। इस Hands-On Video को एक रेसलिंग इवेंट में दिखाया गया है। इस वीडियो में रेसलर्स के हाई-फ्लाइंग मूव्स को कैप्चर करने के लिए Pixel 9a का यूज किया गया है। इससे फोन के कैमरा इंटरफेस को लेकर चीजें सामने आई हैं। इसमें 0.5x, 1x और 2x मिल सकता है। क्लिप में फोन ब्लैक वर्जन में दिख रहा है। Design को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसमें कैमरा बार पीछे की तरफ सब्टल लुक को दिखाता है। इस तरह Pixel 9a की डिजाइन Cleaner और Understated हो सकती है।

Launch की अनुमानित डेट

इसकी लॉन्चिंग को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि यह 19 March 2025 को रिलीज हो सकता है। अमेरिका और यूरोप दोनों देशों में 26 मार्च 2025 से इसकी Sale भी शुरू हो सकती है। हालांकि, Google Pixel 8a और Pixel 9 जैसे पिछले लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की टाइमिंग पर नजर डालें तो Google इसे भारत और वैश्विक स्तर पर एक ही दिन launchकर सकता है। यानी कि 19 मार्च को ही भारत में भी यह फोन दस्तक दे सकता है।

Google Pixel 9a प्राइस

रिपोर्ट्स की मानें तो Pixel 9a के 128GB वेरिएंट की कीमत यूएस में $499 (43,100 रूपए) और 256GB वेरिएंट $599 (लगभग 51,800 रूपए) हो सकती है। कहा जा रहा है कंपनी ने इसकी बेस प्राइस Google Pixel 8a के समान ही रखी गई है लेकिन High Storage वर्जन में लगभग $40 (लगभग 3,400 रूपए) की वृद्धि की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Satellite Internet Connectivity: पूरे भारत को मिलेगा 12 गुना तेज इंटरनेट, इस शख्स ने किया ऐलान