पिछले दिनों लॉन्च Google Pixel 9a स्मार्टफोन को अगर आप सस्ते दामों में खरीदने के लिए इसकी सेल का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इसकी Sale Date अब सामने आ गई है। हालांकि, Google ने इस फोन की लॉन्चिंग के समय फोन की अवेलिबिटी और सेल को लेकर कोई अहम जानकारी साझा नहीं की थी। सिर्फ ये बताया था कि April महीने में यह मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। अब इसकी सेल डेट को लेकर ऐलान हो गया है।
जानिए कब है Google Pixel 9a की Sale Date
Google Pixel 9a स्मार्टफोन दुनिया भर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग डेट पर बिक्री के लिए कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि सेल डेट पर इस दमदार स्मार्टफोन की ज्यादा से ज्यादा बिक्री के लिए आकर्षक कीमत व Offer के साथ पेश किया जा सकता है। भारत में इसकी Sale 16 अप्रैल से शुरू होने वाली है और इस फोन पर ग्राहकों को 3,000 रूपए तक का Instant Discount मिलने वाला है।
इतनी है स्मार्टफोन की कीमत
Google Pixel 9a स्मार्टफोन को गूगल कंपनी द्वारा सिर्फ एक कॉन्फिगरेशन में ही लॉन्च किया गया है। भारत में इस हैंडसेट के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रूपए रखी गई है। इस दमदार स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। कहा जा रहा है कि फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के साथ तमाम सारे आकर्षक ऑफर मिल सकते हैं।
मिलते हैं दमदार Features
Google Pixel 9a स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.3 इंच का Full HD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया है, जो कि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। प्रोसेसर पर नजर डालें तो गूगल टेंसर जी4 प्रोसेसर और टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिपसेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Andtroid15 पर काम करता है और इसमें आपको 7 सालों तक Operating System का अपडेट मिलने वाला है।
इस तरह आप इसे लंबे समय तक यूज कर सकते हैं। कैमरा सेटअप को देखें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया गया है। इसमें 5100mAH की बैटरी 23 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-YouTube Premium Plan : शेयर कर पाएंगे एड फ्री वीडियोज, जानिए कब से मिलेगा लाभ