Google Pixel 10 series leak: गूगल के आने वाले Pixel 10 स्मार्टफोन्स से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिलचस्प बात ये है कि जानकारी खुद गूगल के सिस्टम से लीक हुई लगती है। दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर कुछ देर के लिए एक ऐसा प्रमोशनल बैनर दिखा, जिसमें Pixel 10 सीरीज के चार अलग-अलग मॉडल नजर आए।

ये सब कुछ ऑफिशियल लॉन्च से करीब एक महीना पहले हुआ, जिसने टेक की दुनिया में हलचल मचा दी है। अब चाहे ये गलती थी या प्लानिंग, लेकिन इससे ये तो साफ हो गया कि कंपनी क्या-क्या पेश करने वाली है। आइए अब जानते हैं कौन-कौन से मॉडल सामने आए और इनमें खास क्या होगा।

यह भी पढ़ेंः-Voice Cloning Scam : AI द्वारा बनाई नकली आवाजें बन रही हैं नई चुनौती, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने जताई चिंता

गूगल प्ले स्टोर पर दिखा Pixel 10 सीरीज का टीजर

एक हालिया टेक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय के लिए Google Play Store के Android वर्ज़न पर एक प्रमोशनल बैनर दिखा, जिसमें लिखा था – "Meet the new Pixel 10 Series"। इस बैनर में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे चार मॉडल्स की झलक देखने को मिली।

खास बात ये रही कि ये बैनर रेगुलर यूजर्स की स्क्रीन पर नहीं आया, बल्कि इसे केवल कुछ चुनिंदा इंटरनल इंटरफेस पर देखा गया, जिससे माना जा रहा है कि यह टेक्निकल गड़बड़ी से अनजाने में लाइव हो गया। लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह किसी टेक्निकल गड़बड़ी के चलते लाइव हो गया। इन डिवाइसेज़ की जो तस्वीरें दिखीं, वो हालिया लीक और टीज़र से काफी मेल खा रही थीं।

Google Pixel 10 series leak: लॉन्च से पहले डिजाइन लीक

बैनर में दिखी इमेज से इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि फोन की जो पहली झलक दिखी है, वो बीते कुछ हफ्तों में आए अनऑफिशियल लुक्स से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि, अभी तक गूगल की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यह तो तय है कि इस बार कंपनी कुछ बड़ा पेश करने वाली है।

लॉन्चिंग डेट और कैमरा को लेकर सामने आई खास जानकारी

रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल 20 अगस्त को अपने 'Made by Google' इवेंट में Pixel 10 सीरीज को ऑफिशियली लॉन्च करेगा। इस बार Pixel 10 सीरीज के बेस मॉडल में भी एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार ऐसा होगा जब गूगल अपने नॉन-प्रो वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाला है।

इसके अलावा, Pixel 10 Pro और Pro XL वर्ज़न में गूगल का नया Tensor G5 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे डिवाइस की स्पीड और ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो सकती है।

Pixel 10 series leak: बैटरी और स्क्रीन साइज में भी मिलेगा बड़ा बदलाव

गूगल इस बार अपनी नई Pixel 10 सीरीज में बैटरी को लेकर भी कुछ खास तैयारी करता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Pixel 10 Pro XL मॉडल में 5,200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो अब तक किसी भी Pixel डिवाइस में सबसे बड़ी होगी। वहीं Pixel 10 Pro वेरिएंट में करीब 4,870mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

अगर डिस्प्ले साइज की बात करें तो प्रो मॉडल 6.3 इंच के स्क्रीन के साथ आ सकता है, जबकि Pro XL में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यानी पुराने मॉडल्स की साइज को बरकरार रखते हुए कंपनी बाकी फीचर्स को पावरफुल बना रही है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।