Google Pixel 10 Series : गूगल की अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़, पिक्सेल 10, जल्द ही दुनिया भर के बाजारों में धूम मचाने वाली है। इस बार गूगल पिक्सेल 9 सीरीज़ से भी ज्यादा पावरफुल और फीचर-पैक्ड डिवाइस लेकर आ रहा है, जिसमें पिक्सेल 10, पिक्सेल 10 प्रो, पिक्सेल 10 एक्सएल, पिक्सेल 10 एक्सएल प्रो और पिक्सेल 10 फोल्ड जैसे मॉडल शामिल हो सकते हैं। लीक्स के मुताबिक, इन सभी फोन्स में नवीनतम टेंसर G5 चिपसेट, एंड्रॉइड 16 और बेहतरीन कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। क्या यह सीरीज़ आईफोन 16 को टक्कर दे पाएगी? चलिए, विस्तार से जानते हैं।
Google Pixel 10 Series : पिक्सेल 10 के मुख्य फीचर्स
पिक्सेल 10 बेस मॉडल में 6.3-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसमें टेंसर G5 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा, जो पिछले जेनरेशन की तुलना में ज्यादा पावरफुल और एनर्जी-एफिशिएंट होगा।
मेमरी के मामले में यूजर्स को 8GB/12GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। कैमरा सेक्शन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (48MP मेन + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 10.8MP पेरिस्कोप) और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। बैटरी 4,970mAh की होगी, जो 29W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Google Pixel 10 Series : पिक्सेल 10 प्रो और एक्सएल प्रो में क्या खास?
पिक्सेल 10 प्रो और एक्सएल प्रो मॉडल्स में बड़े और बेहतर डिस्प्ले, ज्यादा मेमरी और अडवांस्ड कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। पिक्सेल 10 प्रो में 6.3-इंच, जबकि एक्सएल प्रो में 6.8-इंच का LTPO एडैप्टिव डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक एडजस्ट होगा।
दोनों मॉडल्स में 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। कैमरा सेगमेंट में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस दिए जाएंगे, जो मैक्रो फोटोग्राफी के लिए भी बेहतर होंगे। बैटरी के मामले में प्रो में 4,870mAh और एक्सएल प्रो में 5,200mAh की भारी-भरकम बैटरी दी जाएगी, जो 39W तक की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Google Pixel 10 Series : कब होगा लॉन्च?
गूगल पारंपरिक रूप से हर साल अक्टूबर में अपने पिक्सेल स्मार्टफोन्स लॉन्च करता है, लेकिन इस बार अगस्त में लॉन्च होने की अफवाहें हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Google Pixel 10 Series : ऐसे में उम्मीद करते हैं कि जल्द ही गूगल अपने नए फ्लैगशिप सीरीज़ को पेश करेगा। अगर ऐसा होता है तो यह सीरीज़ आईफोन 16 से पहले ही बाजार में उतर जाएगी, जिससे गूगल को बढ़त मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत