Google Pixel 10 Pro XL : गूगल का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन सीरीज, पिक्सल 10, इसी महीने 20 अगस्त को 'मेड बाई गूगल' इवेंट में लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही पिक्सल 10 प्रो एक्सएल के कई ऑफिशियल मार्केटिंग इमेजेस लीक हो गए हैं जो इस फोन के डिजाइन के सभी एंगल्स दिखा रहे हैं।
Google Pixel 10 Pro XL : क्या दिखाती हैं लीक हुई तस्वीरें?
लीक हुई इमेजेस में पिक्सल 10 प्रो एक्सएल को दो कलर वेरिएंट्स में देखा जा सकता है:
- मूनस्टोन (Moonstone)
- ऑब्सिडियन (Obsidian)
डिजाइन के मामले में यह फोन अपने पिछले वर्जन पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से बेहद मिलता-जुलता दिख रहा है। पिछले हिस्से पर पिल-शेप्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है, जिसमें फ्लैश और टेम्परेचर सेंसर भी मौजूद हैं।
प्रमुख फीचर्स जो लीक हुए:
- 6.8-इंच का डिस्प्ले (अधिक ब्राइटनेस के साथ)
- टेंसर G5 चिपसेट
- 5200 एमएएच बैटरी (पिछले मॉडल्स से बड़ी)
- फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
खास बात: लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैमरा हार्डवेयर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन गूगल नए Gemini AI फीचर्स के साथ फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को इम्प्रूव कर सकता है।
Google Pixel 10 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल आएंगे?
गूगल इस बार चार मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है:
- पिक्सल 10 (बेसिक वर्जन)
- पिक्सल 10 प्रो
- पिक्सल 10 प्रो एक्सएल (सबसे बड़ा और पावरफुल)
- पिक्सल 10 प्रो फोल्ड (फोल्डेबल वर्जन)
Google Pixel 10 : लॉन्च डेट और अन्य एक्साइटिंग प्रोडक्ट्स
20 अगस्त को यूजर्स को पिक्सल वॉच 4 और पिक्सल बड्स 2ए भी देखने को मिल सकते हैं।
क्या यह फोन आपके लिए सही होगा?
अगर आप पिक्सल फैन हैं और बेस्ट कैमरा, लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट और AI फीचर्स की तलाश में हैं, तो यह फोन 2025 का आपका बेस्ट पिक हो सकता है।
यह भी पढे़ंः- Realme P4 सीरीज : भारत में जल्द लॉन्च होने वाले इन 5G स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।