Personal Loan तो तब काम आता है जब लोगों को इमरजेंसी में पैसो को जरुरत होती है। लेकिन इसमें लोगों काफी ज्यादा ब्याज बैंक को देना पड़ जाता है। लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि आप जिस ऐप से आप पेमेंट करते है वह अब बैंको के साथ साझेदारी करके लोगों को पर्सनल लोन दे रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि हम जिस पेमेंट ऐप की बात कर रहे है वह Googel Pay है। इस ऐप से आप 30 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का Personal Loan ले सकते है वही इसकी समय सीमा की बात करें तो वह 6 महीने से लेकर 5 साल तक है। अगर आप भी इस ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Googel Pay से Personal Loan लेने पर देना होगा 10.50% से 15% का ब्याज :

अगर आप भी गूगल पेय से लोन चाहिए तो सबसे पहले आपको इस बारे में जाने दें देते है इसे Personal Loan लेने पर आपको कुल10.50 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत का ब्याज देना होगा। इसी के साथ ही यह ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर पर कमा ज्यादा भी हो सकती हैं।

लेकिन इससे लोन लेने की सबसे खास बात यह है कि आप इससे पूरा लोन डिजिटल तरीके से ही लेंगे। इसका मतलब आपको किसी भी प्रकार का कोई भी पेपर वर्क करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है। वही गूगल पेय से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होना जरुरी है।

कैसे ले सकते है गूगल पेय से Personal Loan :

अगर आप भी इस ब्याज दर पर गूगल पेय से Personal Loan चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल पेय ऐप पर जाना होगा जिसे बाद आपको Money पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको लोन सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके उसमें बताएं जाने वाले सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।

जिसके बाद आपको KYC दस्तावेज अपलोड करने के लिए बोलेगा और साथ ही में Loan Agreements पर ई-साइन भी करना होगा जिसके बाद आपका काम पूरा है जाए जैसी ही लोन को स्वीकृति मिल जाएगी आपके अकाउंट में तुरंत ही पैसे आ जाएंगे।

ऐसे कर सकते है लोन का भुगतान :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोन लेने के बाद जब भी आपकी पहली emi जानी होगी तो वह सीधे आपके द्वारा लिंक किए गए बैंक अकाउंट से कट जाएगी आप को कुछ भी नहीं करना हैं। लेकिन अगर आपके खाते में EMI के पैसे नही रहते है तो इस पर काफी ज्यादा पेनाल्टी भी लग सकती है तो ऐसे में आपको हर महीने EMI डेट आने से पहले ही अपने खाते में पैसे चेक कर लेने होंगे अगर पैसे न हो तो उसमें तुरंत पैसे डाल दें।

ये भी पढ़े :- Maruti Suzuki ने अप्रैल महीने में बना दिया अनोखा रिकार्ड, बेच ड़ाली 1,79,791 गाड़ियां