दिग्गज टेक कंपनी Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की ‘मूनशॉट फैक्ट्री’ ने X लैब के तहत Taara Chip को विकसित किया है। इसके जरिए इंटरनेट की दुनिया में एक नए अध्याय की शुरूआत हो सकती है।

Taara Chip लाइट बीम के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट प्रदान करने का वादा करता है। इस तकनीक से पुरानी फाइबर ऑप्टिक केबल्स की जरूरत खत्म हो जाएगी और आप दूरदराज के इलाकों में तेज और सस्ती कनेक्टिविटी का मजा उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि क्या है तारा Chip और कैसे यह High Speed Internet प्रदान करता है।

जानिए क्या है Taara Chip

अल्फाबेट की X लैब ने करीब सात सालों की कड़ी मेहनत के बाद सिलिकॉन फोटोनिक Taara Chip को तैयार किया है। इस Chip लेजर बीम के जरिए डेटा को transmit करती है। फाइबर ऑप्टिक केबल्स की तरह ही यह चिप भी लाइट बीम के जरिए ही Data को ले जाती है लेकिन इसमें किसी भी तरह के केबल की जरूरत नहीं होती है। Chip आकार में काफी छोटा है, जिसमें सॉफ्टवेयर की मदद से प्रकाश की दिशा को कंट्रोल किया जा सकता है।

20 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की स्पीड से Data Transfer का दावा

Google कंपनी ने दावा किया है कि Chip 20 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की स्पीड से Data को ट्रांसफर करने की क्षमता रखता है। यह 20 किलोमीटर तक की दूरी तक काम कर सकती है। सबसे खास बात यह है कि इस तकनीक को चंद घंटों में ही Install किया जा सकता है। लैब टेस्ट में इस Chip ने एक किलोमीटर की दूरी पर 10 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की है, जो कि सिलिकॉन फोटोनिक चिप्स के लिए एक रिकॉर्ड है। हालांकि, कंपनी का टार्गेट इसे और भी बेहतर बनाने पर है।

इस तरह से काम करता है Chip

सॉफ्टवेयर की मदद से Chip लाइट बीम को स्टेयर, ट्रैक और ठीक करता है। इसमें पहले की तरह मिरर और सेंसर जैसे भारी Divices की जरूरत यूजर्स को नहीं पड़ेगी। दो तारा यूनिट्स के बीच लाइट बीम एक-दूसरे को ढूंढती है और लॉक होकर एक Safety Link तैयार करती है। तारा चिप इंफ्रारेड और दृश्य प्रकाश के बीच के स्पेक्ट्रम का यूज करती है, जिससे यह मनुष्य की आंखों को दिखाई नहीं देता है।

यह भी पढ़ेंः-ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉपः 14 इंच के OLED स्क्रीन के साथ मिलता है 17 घंटे का बैटरी बैकअप