Google Map: हर रोज ना जाने कितने लोग सही ठिकाने पर पहुंचने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. जब सही से लोगों को कोई भी रास्ते के बारे में जानकारी नहीं होती है तो गूगल मैप का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में जीपीएस पर सही जानकारी न अपडेट होने की वजह से जो हादसा हुआ है,

उसके बाद अब गूगल मैप को लेकर भी कई तरह की सावधानी बरतने की बात कही जा रही है, क्योंकि आंख बंद करके पूरी तरह से गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल करना भी महंगा पड़ सकता है.

Google Map: इन बातों का रखें ध्यान

भले ही गूगल मैप पर आपको कितना भी ज्यादा विश्वास हो लेकिन आंख बंद करके विश्वास ना करें क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. गूगल मैप से अगर आप कहीं जा रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि मैप पर कोई गलत गतिविधि तो नहीं होती दिख रही है. साथ ही साथ अगर आपको मैप पर नदी, अनजान या फिर सुनसान रास्ते दिखाई देते हैं तो इन पर जाने का बिल्कुल भी रिस्क ना ले.

गूगल मैप (Google Map) की बजाय अगर संभव है तो आप लोकल लोगों की मदद ले जिसमें भले ही आपके कुछ समय खर्च होंगे लेकिन आप सही और सुरक्षित रूप से अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे. कहीं भी निकलने से पहले गूगल मैप को अपडेट करना बिल्कुल भी ना भूले, जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिलेगी.

ज्यादा भरोसा हो सकता है खतरनाक

कई बार ये देखा जाता है कि लोग गूगल मैप (Google Map) के चक्कर में उन रास्तों पर पहुंच जाते हैं जो बिल्कुल भी साधारण नहीं होते. ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा है कि आसपास के लोगों से इस बारे में पूछा जाए. इसलिए जब आप किसी बड़ी सड़क पर जा रहे हैं तो इस परिस्थिति में मैप सही काम नहीं करता है क्योंकि कई बार कमजोर इंटरनेट होने की वजह से गूगल मैप आपको परेशानी में डाल सकता है.

इसलिए या तो आप हमेशा इंटरनेट कनेक्शन सही रखें या फिर आसपास के लोगों से पूछना सही समझे क्योंकि वह आपको बिल्कुल सही जानकारी बताएंगे. गूगल मैप के आने से पहले लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करते थे जहां एक दूसरे लोगों से पूछ कर लोग अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते थे. यह थोड़ा आपका समय को खर्च कर सकता है लेकिन आप जोखिम से बच सकते हैं.

Read Also: Oneplus-12R: फास्ट चार्जिंग और हैवी प्रोसेसर के साथ आ चुका है ये जबरदस्त फोन, ऑफर पर बचा सकते हैं इतने पैसे