बढ़ते साइबर स्कैम का शिकार हो रहे यूजर्स के लिए Google ने Scam Detection feature लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स रियल टाइम अलर्ट के माध्यम से Scam से बच सकते हैं।
Google का यह कमाल का फीचर AI के जरिए यह पता कर लेगा कि कोई आपके साथ Scam करने की कोशिश कर रहा है। जिस तरीके से यूजर्स को साइबर स्कैमर कंगाल बना रहे हैं, ऐसी स्थिति में गूगल का Scam Detection feature काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। आइए जानते हैं कि यह Feature कैसे काम करता है और इसके जरिए आपको क्या-क्या सुविधा मिलने वाली है।
क्या है Scam Detection feature
इस feature के जरिए Google Messages आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से फोन पर हो रही बातचीत के पैटर्न को पहचान लेगा, जिसका Scam के दौरान आम तौर पर स्कैमर यूज करते हैं। ऐसे में यह Feature उन मैसेजेज से बचाएगा, जिसके जरिए आप Cyber Scam का शिकार हो सकते हैं।
संदिग्ध मैसेज दिखते ही करेगा Alert
Google Messages को जैसे कोई संदिग्ध या स्कैम करने वाला मैसेज दिखेगा, यह Scam Detection feature के जरिए अपने यूजर्स को रियल टाइम अलर्ट कर देगा। जब यूजर को इसकी पहचान हो जाएगी तो वह इसे बेहद आसानी से block और Report कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि Scam Detection feature यूजर्स को आर्थिक नुकसान और संवेदनशील जानकारी लीक होने से पहले ही अलर्ट कर देगा।
Location Shareing करने का भी मिलेगा फीचर
गूगल ने स्कैम डिटेक्शन फीचर के साथ लोकेशन शेयर करने का फीचर भी रोलआउट किया है। Android Users फाइंड माई डिवाइस में ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी Location भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा गुम हुई डिवाइस को ढूंढने के लिए यूज होने वाले App में यूजर अपनी लोकेशन शेयर कर किसी से मीटिंग कोऑर्डिनेट कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि Location Sharing का पूरा कंट्रोल यूजर के ही हाथ में होगा।
Google ने यूजर्स के लॉन्च किए कई अन्य फीचर
Scam Detection feature के अलावा Google ने अपने यूजर्स के कई अन्य फीचर भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Android Auto पर कई नई गेमिंग एप्लीकेशन्स को भी लॉन्च किया है। अब यूजर parking में खड़ी कार की स्क्रीन पर कैंडी क्रश, सोडा सागा, एंग्री बर्डस 2 और बीच बगी रेसिंग जैसे गेम्स का आसानी से आनंद ले पाएंगे। इसके अलावा Android Users के लिए क्रोम में शॉपिंग इनसाइट और टूल्स भी जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉपः 14 इंच के OLED स्क्रीन के साथ मिलता है 17 घंटे का बैटरी बैकअप