अगर आप भी Movies बनाना चाहते हैं तो अब आपको एक्टर, डायरेक्टर की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अब एआई मॉडल के जरिए पूरी मूवी बनाकर तैयार कर सकते हैं। गूगल के AI Model Flow ने अपने फीचर्स से हर किसी को हैरान कर दिया है। इस एआई वीडियो जनरेटर के जरिए आप काफी कम समय में पूरी मूवी तैयार कर सकते हैं।

AI Model Flow से हॉलीवुड में बनने लगी Movie

AI Model Flow को इस्तेमाल कई हॉलीवुड मेकर्स कर रहे हैं और वह इसके फीचर्स का यूज करके मूवीज बनाने में लगे हैं। गूगल आई/ओ में इस एआई मॉडल को लेकर जो दावे किए गए हैं, उन्हें आधार बनाकर बात करें तो भविष्य में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को यह पूरी तरह बदल कर रख देगा।

जानिए कैसा है गूगल का AI

AI Model Flow एक वीडियो जनरेटिंग टूल है। इस टूल की मदद से आप अपनी लिखी हुई बातों और तस्वीरों से पूरा का पूरा वीडियो भी तैयार कर सकते हैं। अगर आप इसमें कुछ लाइनें भी लिख देते हैं या फिर कोई पिक्चर अपलोड कर देते हैं तो यह एआई टूल उसे समझ कर एक छोटा सा वीडियो तैयार कर देगा। इस टूल में गूगल के Veo 3 और Imagen 3 का इस्तेमाल किया गया है। यही वजह है कि फ्लो द्वारा बनाए गए वीडियोज काफी रियल दिखाई देते हैं।

इनके लिए होगा फायदेमंद

अगर आप क्रिएटिव हैं और यूट्यूबर, एडिटर या फिर कंटेंट क्रिएटर हैं तो AI Model Flow आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि, गूगल का यह एआई मॉडल अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं। यह Access उन्हीं लोगों के पास है, जिनके पास गूगल एआई अल्ट्रा का सब्सक्रिप्शन है। कहा जा रहा है कि अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। गूगल I/O इवेंट में कुछ क्लिप्स को प्रदर्शित किया गया, जिन्हें Imagen और Veo3 की मदद से तैयार किया गया था।

इसके साथ ही फ्लो का भी डेमो दिया गया और इसमें बताया गया है कि कैसे यूजर्स कुछ फोटो और टेक्स्ट की मदद से अच्छी-खासी वीडियोज को तैयार कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई इमेज नहीं है तो आप Text Prompts के जरिए भी वीडियोज को जनरेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-OnePlus 13s : 5 जून को होगा लॉन्च, 50,000 रुपये तक हो सकती है कीमत; जानें क्या होंगे फीचर्स