Google Gemini Watching WhatsApp : हाल ही में कई एंड्रॉयड यूजर्स को Google की तरफ से एक ईमेल प्राप्त हुई, जिसमें एक महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी दी गई थी। ईमेल में बताया गया कि 7 जुलाई से Google Gemini आपके स्मार्टफोन की कुछ ऐप्स के साथ नए ढंग से इंटरेक्ट करेगा, जिसमें WhatsApp, Messages, Phone और Utilities शामिल हैं, even यदि आपने "Gemini Apps Activity" फीचर बंद रखा हो।
Google Gemini Watching WhatsApp : आखिर क्या है यह नया बदलाव?
Google की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, Gemini ऐप्स के माध्यम से यूजर्स को Google के AI फीचर्स का सीधा एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही आपकी चैट, चाहे वो किसी भी ऐप पर हों, 72 घंटे तक आपके Google अकाउंट में सेव की जा सकती हैं, even यदि आपने डेटा ट्रैकिंग विकल्प डिसेबल किया हो।
इसका तात्पर्य यह है कि अगर आपने Google Gemini का उपयोग किया है या कर रहे हैं, तो आपकी निजी जानकारी, जिसमें WhatsApp चैट्स भी शामिल हो सकती हैं, कुछ समय तक कंपनी के सर्वर पर रह सकती है।
Google Gemini Watching WhatsApp : Gemini का बढ़ा हुआ दायरा—सुविधा या दखल?
इस नए फीचर के तहत Gemini न केवल आपकी चैट को पढ़ सकता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर उनकी ओर से उत्तर भी भेज सकता है। हालांकि यह सुविधा कुछ यूजर्स के लिए सहायक साबित हो सकती है, वहीं कई लोगों को यह प्राइवेसी में हस्तक्षेप जैसा महसूस हो सकता है।
Google Gemini Watching WhatsApp : कैसे रोकें ऐप्स की एक्टिविटी ट्रैकिंग?
यदि आप चाहते हैं कि Google Gemini आपके किसी भी ऐप की गतिविधियों पर नजर न रखे, तो आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- अपने Android डिवाइस में Gemini ऐप खोलें
- ऊपर दाईं ओर दिखाई दे रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
- “Gemini Apps Activity” पर क्लिक करें
- टॉगल स्विच को बंद कर दें
ध्यान रहे कि यह फीचर बंद करने के बावजूद Google 72 घंटे तक आपका डेटा स्टोर कर सकता है ताकि सिस्टम की सुरक्षा और परफॉर्मेंस में कोई कमी न आए।
किसी एक ऐप के लिए एक्सेस को कैसे रोका जाए?
- Gemini ऐप में प्रोफाइल आइकन पर जाएं
- “Apps” सेक्शन पर टैप करें
- यहां से चुनें कि किस ऐप को Gemini के साथ लिंक रखना है और किसे नहीं
Google Gemini Watching WhatsApp : चाहें तो पूरा Gemini भी किया जा सकता है डिसेबल
अगर आप बिल्कुल नहीं चाहते कि Gemini आपके फोन की किसी भी प्रकार की जानकारी को एक्सेस करे, तो आप ऐप को पूरी तरह डिसेबल कर सकते हैं। इससे यह आपकी गतिविधियों तक पहुंच नहीं बना पाएगा।
Google Gemini Watching WhatsApp : यह अपडेट Google Gemini को AI-संचालित स्मार्ट अनुभव की ओर ले जाता है, लेकिन साथ ही प्राइवेसी को लेकर कुछ सवाल भी खड़े करता है। यदि आप चाहते हैं कि आपकी निजी बातचीत और ऐप डेटा सुरक्षित रहे, तो ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपनी सेटिंग्स को संशोधित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Amazon Prime Day Sale 2025 : 12 से 14 जुलाई 2025 तक महंगे गैजेट्स से लेकर घरेलू उपकरणों तक भारी छूट
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।