Google Gemini app India: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस दिन-ब-दिन दिलचस्प होती जा रही है। इसी बीच गूगल का Gemini ऐप अचानक चर्चा में आ गया है। ऐसा क्या हुआ कि कुछ ही महीनों में इस ऐप के करोड़ों यूजर्स हो गए? क्या वजह है कि छात्र, प्रोफेशनल्स और टेक लवर्स तेजी से इसे इस्तेमाल कर रहे हैं? गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट शेखर खोसला ने हाल ही में एक बड़ी जानकारी शेयर की है, जिससे साफ हो गया है कि भारत में Gemini की पकड़ अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुकी है।

Gemini 450 million users: बढ़त 50% से ज्यादा

Google Gemini app ने भारत में 450 मिलियन यानी 45 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। LinkedIn पोस्ट में शेखर खोसला ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सिर्फ मंथली ही नहीं, बल्कि डेली यूज में भी पिछली तिमाही के मुकाबले 50% की बढ़त देखी गई है। भारत में जैसे-जैसे AI की जरूरत बढ़ रही है, वैसे-वैसे Gemini ऐप को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी दोगुनी हो रही है।

ये भी पढ़ें-Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125 : जानिए कौन है आपके लिए बेहतर

Google Gemini app India: स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फायदा

Google Gemini app India में छात्रों को AI की दुनिया से जोड़ने के लिए खास ऑफर पेश किया है। जो छात्र 18 साल या उससे ऊपर हैं, वो Gemini AI Pro की प्रीमियम सर्विस को 15 सितंबर 2025 तक बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत ₹19,500 सालाना है, जिसमें कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं। यानी अब छात्रों को पढ़ाई, रिसर्च और प्रोजेक्ट्स के लिए पावरफुल AI टूल्स मुफ्त में मिलेंगे।

Gemini 2.5 Pro और देसी AI मॉडल्स पर हो रहा फोकस

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को Gemini 2.5 Pro, Veo 3, Notebook LM, और Flow जैसे हाई-एंड AI टूल्स मिलते हैं। इसके साथ ही Google ने हाल ही में I/O Connect India 2025 इवेंट में कई देसी AI प्रोजेक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। Sarvam, Gnani, और Soket AI जैसे भारतीय स्टार्टअप्स के साथ मिलकर गूगल अब भारत में लोकल लैंग्वेज सपोर्ट और AI मॉडल्स पर काम कर रहा है।

अब भी आगे है ChatGPT

जहां एक ओर OpenAI का ChatGPT 600 मिलियन मंथली यूजर्स के साथ अब भी नंबर वन पर बना हुआ है, वहीं गूगल का Gemini तेजी से उसे टक्कर दे रहा है। यूजरबेस की रफ्तार और स्टूडेंट्स को मिले फ्री प्लान को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में Gemini इस रेस में बराबरी तक पहुंच सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।