Google Pixel 10: अगर आप नई टेक्नोलॉजी के दीवाने हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। Google ने अपने सालाना इवेंट Made by Google की तारीख का एलान कर दिया है। इस बार कंपनी Google Pixel 10 सीरीज के साथ कुछ और नए गैजेट्स को भी पेश करने जा रही है। इवेंट 20 अगस्त को होगा और इसमें नए स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी देखने को मिलेंगे। लंबे समय से जिन डिवाइसेज का इंतजार किया जा रहा था, वो आखिरकार अब बाजार में आने को तैयार हैं।


कब और कहां होगा Made by Google 2025 इवेंट?

गूगल ने जानकारी दी है कि यह इवेंट 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में होगा। भारत में इसे रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका सीधा प्रसारण होगा।

Google Pixel 10 सीरीज में क्या मिलेगा खास?

इस बार Pixel 10 सीरीज में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold। बताया जा रहा है कि इस बार गूगल डिजाइन से ज्यादा हार्डवेयर पर ध्यान देने वाला है। इन डिवाइसेज में नया Tensor G5 चिपसेट इस्तेमाल हो सकता है जो बेहतर परफॉर्मेंस और कम हीट के साथ आएगा।

जानकारी के मुताबिक, Pixel 10 सीरीज को Google अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर लॉन्च करेगा। इसके अलावा, फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से जुड़े कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जो यूजर्स को पहले से बेहतर और स्मार्ट एक्सपीरियंस देंगे।

Pixel Watch 4: स्मार्टवॉच का नया अवतार

इस इवेंट में Google अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 को भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वॉच दो साइज ऑप्शन में आ सकती है। इसमें बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर किया गया है और फिटनेस से जुड़े कई नए स्मार्ट फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। माना जा रहा है कि यह नई वॉच न सिर्फ ज्यादा दमदार होगी, बल्कि लंबे समय तक चलने वाली भी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-iPhone 17 Series Color Option : शानदार कलर्स और उम्दा फीचर्स के साथ आ रहा है एप्पल का नया मास्टरपीस

Pixel Buds 2a: सस्ते में शानदार ऑडियो

Pixel Buds 2a नाम से कंपनी एक नया वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है। यह मौजूदा प्रीमियम ईयरबड्स का सस्ता वर्जन होगा। इसमें रिफ्रेश्ड चार्जिंग केस और कुछ नए AI फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। इसकी लॉन्चिंग 29 अगस्त के आस-पास हो सकती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।