अमेरिका की दिग्गज कंपनी Google ने भारत में बंपर निवेश की तैयारी कर ली है और इससे भारत में रोजगार की संभावनाएं काफी बढ़ने वाली है। Google ने भारत में 10 अरब डॉलर के भारी-भरकम निवेश का ऐलान किया है। इसके जरिए वह भारत में फिजिकल स्टोर्स (Physical Stores) खोलने जा रही है। खास बात यह है कि ये स्टोर्स अमेरिका के बाहर Google के पहले फिजिकल स्टोर्स होंगे और इसके जरिए वह Apple को टक्कर देने की तैयारी में हैं।
Apple की सफल रणनीति को दोहराना चाहता है Google
Google के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार है और उसने यहां पर 10 अरब डॉलर के निवेश का कमिटमेंट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिटेल स्टोर्स (Retail Stores) के जरिए Apple की सफल रणनीति को Google दोहराने की योजना बना रहा है। जानकारी आ रही है कि Google फिजिकल स्टोर्स (Physical Stores) में Pixel Phones, Smartwatch और Earbuds के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेगा।
बता दें कि Apple कंपनी के पूरी दुनिया में 500 से ज्यादा फिजिकल स्टोर्स (Physical Stores) हैं, वहीं Google के केवल अमेरिका में ही 5 स्टोर्स है। अब पहली बार कंपनी अमेरिका के बाहर भारत में स्टोर्स खोलने की तैयारी में है।
भारत के इन शहरों में खुलेंगे Google फिजिकल स्टोर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो Google ने भारत के मुंबई और दिल्ली में अपने फिजिकल स्टोर्स खोलेगी। इसके लिए वह लोकेशन को फाइनल करने के एडवांस स्टेज में पहुंच गई है। सूत्रों की मानें तो फिजिकल स्टोर्स करीब 15,000 वर्ग फीट में फैले होंगे और इन्हें शुरू होने में 6 महीने या इससे भी अधिक समय लग सकता है।
Apple को टक्कर देगा Google का फिजिकल स्टोर
भारत में Apple ने अपने कई स्टोर खोल रखे हैं और इससे उसका व्यापार कई गुना बढ़ गया है। इसी सफलता को देखते हुए Google भी Apple को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। अगर भारत में उसका यह प्लान सफल होगा तो वह उसे और ज्यादा विस्तार देगा।
मुंबई और दिल्ली से पहले बेंगलुरू और गुरूग्राम को भी गूगल ने फिजिकल स्टोर (Physical Store) खोलने के लिए एक ऑप्शन के तौर पर देखा था। हालांकि, अभी कंपनी का पूरा ध्यान दिल्ली और मुंबई पर ही केंद्रित है।
यह भी पढ़ेंः-VoNR Technology: बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के साथ कर सकेंगे हाई क्वॉलिटी के Video Call