Google Account अधिकतर लोगों के पास होता है लेकिन इसे अलग-अलग डिवाइसेस में Login करना काफी खतरनाक हो सकता है। इससे आपका अकाउंट Hack हो सकता है और आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में Account Safety Tips के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
Safe Website का ही करें इस्तेमाल
अगर आप अपने Account को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप विश्वसनीय वेबसाइट पर ही इसे लॉगिन करें। अगर आप भरोसेमंद वेबसाइट या ऐप्स पर अकाउंट को ओपेन करते हैं तो आपका Account सेफ रहेगा। अगर किसी पोर्टल या ऐप्स पर रेगुलर अपडेट नहीं मिलते हैं तो आपकी संवेदनशील जानकारियां लीक हो सकती है।
बनाएं एक से अधिक Google Account
आपने अपने निजी प्रयोग के लिए जिस Account को बना रखा है, उसे अलग-अलग वेबसाइट्स या ऐप्स पर ओपेन करने से बिल्कुल बचें। आप दूसरा Google Account जरूर बना लें, जिससे आप साइन-इन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कई प्रोफाइलों के साथ साइनअप करते हैं तो आप डिफॉल्ट अकाउंट बदल सकते हैं।
Access का हटा दें
Google Account को सुरक्षित रखने के लिए गैर-जरूरी जगहों से इसके एक्सेस को हटा दें। अगर आप किसी App या फिर Service का प्रयोग लंबे समय से नहीं कर रहे हैं और उस पर अपडेट भी नहीं मिल रहे हैं तो यहां से अकाउंट के एक्सेस को बंद कर सकते हैं। एक्सेस को हटाने के लिए आपको Google Account की सेटिंग में जाना होगा और फिर यहां से थर्ड पार्टी ऐप्स या सर्विस को देखें और जहां से एक्सेस हटाना हो, वहां से हटा दें।
मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर करें ऑन
गूगल भी लगातार अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर कदम उठाता रहता है। अब गूगल यूजर्स के Account को सुरक्षित रखने के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करने की सुविधा देता है। इससे आपका अकाउंट Multi Layer Protected हो जाता है। हालांकि, हमेशा अपने Account का पासवर्ड काफी मजबूत बनाएं।
यह भी पढ़ेंः-अप्रैल महीने की इस तारीख को लॉन्च होने वाला IQOO Z10x Smartphone, मिलने वाले ये धमाकेदार फीचर्स