कर्मचारी भविष्य निधि(EPF) का पैसा कर्मचारी अब जल्द ही एटीएम से निकाल सकेंगे. ये सुविधा कर्मचारियों के लिए EPFO 3.0 के तहज शुरू की जा रही है. जिससे अब कर्मचारियों को इधर-उधर भटना नहीं पड़ेगा. इसके मई से लेकर जून 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. डिजिटल ओवरहाल का उद्देश्य 9 करोड़ से अधिक खाताधारकों के लिए अब प्रक्रिया को और सुगम बनाने का उद्देश्य है.

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने घोषणा की थी कि आगामी संस्करण एक मजबूत प्लेटफॉर्म पर काम करेगा जिसके तहत कर्मचारियों को आसानी होगी. कहा कि इससे एटीएम से निकासी संभव होगी. इसके साथ ही ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल सुधार और ओटीपी आधारित सत्यापन हो सकेगा.

अब ATM से निकालें EPF का पैसाः

समाचार एजेंसी PTI के साथ आयोजित एक साक्षात्कार के दौरान श्रम मंत्री ने कहा कि इस ओवरहाल का उद्देश्य EPFO को सुलभ और कुशल बनाना है जिससे कर्मचारियों का हित हो. जिसको भी ईपीएफ का पैसा चाहिए होगा उसके लिए प्रक्रिया को बेहद आसान किया जाएगा जिससे कर्मचारियों को तुरंत धनराशि प्राप्त होगी.

केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली की ओर से पहले से ही 78 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को किसी भी बैंक से पैसे निकालने की अनुमति प्रदान करती है. इसको और सुलभ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मनसुख मंडाविया ने इस दौरान ये भी कहा कि सरकार अधिक समेकित सुरक्षा जाल प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एकीकृत करने पर विचार कर रही है.

वर्तमान में लंबी है पैसे निकालने की प्रक्रियाः

इस समय पीएफ फंड निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम जमा करने और अप्रूवल की प्रतीक्षा करने की जरूरत होती है. जिसमें काफी समय लग जाता है. ऐसे में ईपीएफ कर्मचारी को समय पर पैसा नहीं पहुंच पाता है. हालांकि इस प्रक्रिया के बाद कर्मचारियों को पैसा निकालने में बेहद सुगम हो जाएगा. इसके माध्यम से आप अपने पैसों को जल्द से जल्द निकाल सकेंगे, बल्कि अपने शेष राशि की जांच भी कर सकेंगे.

बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए निकाल सकेंगे पैसेः

EPFO अपने सदस्यों के लिए पीएफ बचत निकालने के कारणों में भी विस्तार कर रहा है. चिकिस्ता आपात स्थितियों के अलावा, कर्मचारी अब बच्चों की पढ़ाई, विवाह और आवास से संबंधित कार्यों के लिए पैसे निकाल सकेंगे. डावरा ने कहा, EPFO ने 120 से अधिक डेटाबेस को इंटीग्रेट कर अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा सुधार किया है. अब कर्मचारी अपने पैसों को एटीएम के माध्यम से निकाल सकेंगे. इस प्रक्रिया को डिजिटल कर बड़ा सुधार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः EPF बैलेंस चेक करना बेहद आसान, करें ये छोटा सा काम और मोबाइल पर लें पूरी जानकारी!