मुंबई: भारतीय अर्थव्यवस्था को हर तरफ से खुशखबरी मिल रही है। एक तरफ जहां भारत ने जापान जैसे देश को पीछे कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया तो वहीं दूसरी तरफ Indian Startups ने इस हफ्त 21 डील के साथ 139 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाई है। यह देश के Startup Ecosystem में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। इस सप्ताह Startup कंपनियों द्वारा जुटाई गई फंडिंग में पांच ग्रोथ स्टेज और 13 शुरुआती स्टेज डील शामिल हैं। हालांकि, तीन Indian Startup ने फंडिंग की रकम का खुलासा नहीं किया है।
Indian Startup फंडिंग में ये शहर रहे टॉप पर
दिल्ली-एनसीआर आठ डील के साथ टॉप पर रहा, जबकि बेंगलुरु चार डील के साथ दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद मुंबई, चेन्नई, भुवनेश्वर और अहमदाबाद का स्थान रहा। फिनटेक वह कैटेगरी रही, जिसे इस सप्ताह सबसे ज्यादा फंडिंग मिली और उसे तीन डील मिलीं, इसके बाद ई-कॉमर्स, मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर का स्थान रहा। इसके अलावा डीप टेक, हेल्थ टेक और साइबर सिक्योरिटी में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही।
नए आइडिया पर लोगों को भरोसा
इस सप्ताह आठ डील के साथ सीड फंडिंग का बोलबाला रहा। इसके बाद सीरीज ए, बी और डी स्टेज में सबसे ज्यादा निवेश हुआ। सीड फंडिंग की ज्यादा प्राप्ति से पता चलता है कि निवेशक नए आइडिया में निवेश करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्रोथ और लेट-स्टेज सेगमेंट के Startup A को 65.75 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली। हेल्थटेक Startup क्योरबे ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स द्वारा समर्थित सीरीज बी राउंड के साथ फंडिंग का नेतृत्व किया।
किसने कितना जुटाया फंड
Cybersecurity firm CloudSEK ने सीरीज बी राउंड में $19 मिलियन जुटाए, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स ने $60 मिलियन राउंड के दूसरे चरण में $15 मिलियन जुटाए। फिनटेक प्लेयर्स द्वार केजीएफएस और बॉर्डरलेस (स्टॉकल) को भी फंडिंग मिली। शुरुआती चरण में Startup ने सामूहिक रूप से $73.75 मिलियन जुटाए। पिछले आठ हफ्तों में औसत फंडिंग प्रति सप्ताह 25 सौदों में $216.99 मिलियन रही है।
पिछले हफ्ते, Indian Startup ने सामूहिक रूप से 28 सौदों में लगभग $194.22 मिलियन जुटाए। पिछले हफ्ते के फंडिंग में नौ ग्रोथ और लेट-स्टेज राउंड और 18 शुरुआती चरण के सौदे शामिल थे, जबकि एक Startup ने अपनी फंडिंग राशि का खुलासा नहीं किया।
इसे भी पढ़ेंः- Galaxy Z Fold 7 : सबसे पतला फोल्डेबल फोन जुलाई में लॉचिंग को तैयार, 200 मेगापिक्सल का कैमरा