Gold vs Silver: दिवाली से पहले लोग जमकर धनतेरस में खरीदारी करते हैं जिस कारण बाजार की रौनक पूरी तरह से बढ़ जाती है. धनतेरस में सोने- चांदी (Gold vs Silver) की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है और माना जाता है कि इन आभूषणों की खरीदारी करना काफी शुभ होता है, जहां कुछ लोग अपनी सहूलियत से सोने की खरीदारी करते हैं.
वहीं कुछ लोग चांदी का सिक्का भी खरीदते हैं, पर कई लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि आखिर धनतेरस के मौके पर सोना या चांदी में से कौन सा धातु खरीदना सबसे सही होता है.
Gold vs Silver:सोना या चांदी किसकी करें खरीदारी
अगर आप ये समझ नहीं पा रहे हैं कि धनतेरस के मौके पर सोना- चांदी में से किसकी खरीदारी करें तो आपको बता दे कि बाजार में इस वक्त दोनों आभूषणों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. यही वजह है कि निवेशक इसमें काफी ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं.
यह पूरी तरह से आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप सोना या चांदी (Gold vs Silver) किसकी खरीदारी करते हैं लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के आधार पर सोना एक अच्छा विकल्प है लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप चांदी में भी निवेश कर सकते हैं क्योंकि आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न हासिल होगा.
अगर इन्वेस्ट करने के उद्देश्य से आप सोना खरीद रहे हैं तो यह हमेशा ध्यान रखें कि आपको किसी विश्वसनीय ज्वेलर्स से ही खरीदारी करनी है.
ये है सोने चांदी की कीमते
पिछले 1 साल की बात करें तो गोल्ड ने 28 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वही चांदी ने जो रिटर्न दिया है, वह भी शानदार है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द सोने- चांदी की कीमत (Gold vs Silver) में एक नई रिकॉर्ड तोड उछाल देखने को मिल सकती है.
इस बार देखा जाए तो सोने की कीमत 81000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.वहीं चांदी ₹100000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचने वाली है. माना जा रहा है कि आने वाले दिन में जब शादियों का सीजन शुरू होगा तो कीमत में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी.