Gold-Silver Price: शादियों के सीजन की शुरुआत होने के साथ-साथ देखा जाए तो सोने- चांदी की कीमतों में फिर से उछाल नजर आ रहा है और अभी तक देखा जाए तो एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में 3990 का उछाल आया है, जहां दिल्ली में इस वक्त 24 कैरेट सोने (Gold-Silver Price) की कीमत 79790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रही है. मुंबई में भी कुछ ऐसा ही हाल है.

आपको बता दे कि शादी के सीजन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच जो तनाव बढ़ रहा है, उस कारण भी इसकी खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है और कीमतों में उछाल आया. इतना ही नहीं एक सप्ताह में चांदी भी ₹2500 महंगी होकर 92000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के दाम

इस वक्त देखा जाए तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 79790 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 73150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 79640 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 73000 प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह हैदराबाद, जयपुर, चेन्नई, भोपाल और चंडीगढ़ में सोने की कीमतें नजर आ रही है.

लखनऊ में देखा जाए तो 24 कैरेट सोने का भाव 79790 रुपए और 22 कैरेट सोने का भाव (Gold-Silver Price) 73150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही अगर चांदी की बात करें तो इस वक्त यह 92 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, जहां एशियाई बाजार में चांदी की कीमत 1.42 प्रतिशत बढ़कर 31.83 डॉलर प्रति औंस हो गई है.

इस वजह से बढ़ती है कीमतें

हर साल भारत में जब भी शादी का मौसम आता है तो सोने की मांग काफी तेजी से बढ़ती है, जिससे घरेलू बाजार में भी तेजी नजर आती है. इसके अलावा सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में उछाल के कारणों में भू राजनीतिक तनाव से लेकर वैश्विक आर्थिक मंदी जैसे फैक्टर शामिल है.

आप इस बात से समझ सकते हैं कि 1 जनवरी 2024 को जो सोने की कीमत 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी वह इस वक्त 76000 के पार पहुंच गई है. यानी कि अब तक कुल 13500 रुपये सोने की कीमत में बढ़ोतरी नजर आई है.

Read Also: Flipkart Black Friday Sale: हो चुकी है सेल की शुरुआत, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट