Gold Silver Price today आज एक बार फिर सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। 24 कैरेट Gold 39 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 93619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी 338 रुपये की गिरावट के साथ 95250 रुपये प्रति किलो पर खुली। लेकिन बता दें कि ये लिस्ट IBJA ने जारी की है इसमें GST की कोई जानकारी नहीं दी जाती। आपके शहर में इसका अंतर 1 हजार से 2 हजार तक हो सकता है।
Gold Silver Price today : GST के साथ
GST के साथ आज Gold 96426 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98106 रुपये प्रति किलो बिक रही है। सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5482 रुपये सस्ता हो चुका है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। आईबीजेए के रेट्स के मुताबिक, 23 कैरेट सोना भी आज 39 रुपये सस्ता होकर 93283 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
वहीं, 22 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव दोपहर करीब 12:15 बजे 36 रुपये गिरकर 85791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 18 कैरेट सोने का भाव भी 30 रुपये घटकर 70244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट सोने का भाव 23 रुपये बढ़कर 54790 रुपये पर पहुंच गया है।
इस साल चांदी से दोगुनी रफ्तार से भागा Gold
इस साल Gold करीब 17879 रुपये और चांदी 9233 रुपये महंगी हुई है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो पर खुली थी। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ेंः-UAE नहीं अमेरिका भारत को भेज रहा सबसे ज्यादा काला सोना, नहीं जानते होंगे ये वजह