Gold-Silver Price: साल के आखिरी दिनों में देखा जाए तो सोने- चांदी की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. आज 30 दिसंबर को मामूली सी गिरावट कीमतों में दर्ज हुई है, जहां 24 कैरेट का सोना 140 रुपए घटकर 76296 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जिससे पहले इसकी कीमत 76436 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

वहीं चांदी की कीमतों में भी 401 रुपए की कमी नजर आई है, जो 87430 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. इससे पहले चांदी 87831 प्रति किलोग्राम पर था. हालांकि माना जा रहा है कि अमेरिका के बाद यूके ने ब्याज दरों में कटौती की है जिससे गोल्ड (Gold-Silver Price) ईटीएफ की खरीदारी बढ़ेगी और अगले साल जून तक सोना 85000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

Gold-Silver Price: ये है आज सोने- चांदी के भाव

Gold Silver Price Today 10

देश की राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 71650 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78150 प्रति 10 ग्राम है. वही मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 71500 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78000 प्रति 10 ग्राम है.

वही भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 71550 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78050 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वही इस वक्त 18 कैरेट सोने की बात करें तो यह 57222 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा अगर 14 कैरेट सोने की बात करें तो यह 44633 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

किस तरह करें खरीदारी

Gold Price

सोने की खरीदारी करने के दौरान हमेशा यह सलाह दी जाती है कि हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड (Gold-Silver Price) ही खरीदें. सोने पर आपको 6 अंकों का हॉलमार्क कोड मिलेगा जो इसकी शुद्धता को प्रमाणित करता है. 24 कैरेट का जो सोना होता है, वह सबसे शुद्ध होता है.

आज भारत में देखा जाए तो 18 कैरेट के सोने से भी आभूषण बनाए जा रहे हैं. सोने और चांदी की जो कीमतें होती है, हमारे द्वारा बताई गई कीमतों में मेकिंग चार्ज और जीएसटी शामिल नहीं होता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से देश भर के लिए सामान रेट जारी होता है लेकिन जीएसटी और अन्य शुल्क के बाद कीमत अलग हो जाती है.

Read Also: OBD2 Feature: अब इस फीचर के बिना नहीं चलेगी आपकी बाइक, इस वजह से हर कंपनी कर रही है बदलाव