Gold-Silver Price: आज सोने- चांदी की कीमतों में 24 दिसंबर को मामूली सा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद भी इस वक्त यह कीमती धातु अपने ऑल टाइम हाई पर चल रहा हैं. अगर आप भी सोने- चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो इसकी ताजी कीमतों के बारे में जरूर जाने.
आज 14 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट का सोना 79000 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं 22 कैरेट का सोना 73000 प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह 96500 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के रेट
इस वक्त कोलकाता, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 72300 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78870 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही अहमदाबाद, हैदराबाद और बिहार की राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 72350 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78920 प्रति 10 ग्राम है.
इसके अलावा लखनऊ, गुरुग्राम नोएडा और जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 72450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79020 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
इस तरह रखे शुद्धता का ख्याल
सोनी की खरीदारी करने में सबसे बड़ी समझदारी यह है कि आप इसके शुद्धता का ध्यान रखें, वरना आपके साथ भी धोखा हो सकता है. आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो केवल दुकानदार के कहने पर गहने खरीदते हैं और उस पर हॉलमार्क नहीं चेक करते हैं.
दरअसल 24 कैरेट का जो सोना (Gold-Silver Price) होता है उस पर 999, 23 कैरेट के सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातर जो सोना होता है वह 22 कैरेट में बिकता है लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो 18 कैरेट के सोने का इस्तेमाल करते हैं. सबसे शुद्ध सोना तो 24 कैरेट का होता है लेकिन इसके गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.