Gold-Silver Price: नए साल की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है, लेकिन सोने की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज 27 दिसंबर 2024 को सोने की भाव में तेजी दिख रही है, जहां देश के ज्यादातर हिस्सों में 24 कैरेट सोने की कीमत 77800 के आसपास है.

वही 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 71300 के आसपास कारोबार कर रहा हैं. वहीं अगर चांदी की बात करें तो देश में चांदी का दाम 91600 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है, जिसमें आज ₹100 की तेजी देखने को मिली है.

Gold-Silver Price: इन शहरों में सोने के भाव

Gold Price

इस वक्त देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, गुड़गांव और लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 77880 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71400 प्रति 10 ग्राम है. वही मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 77730 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71250 प्रति 10 ग्राम है.

बिहार की राजधानी पटना और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 77800 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71300 प्रति 10 ग्राम है. आपको बता दे की सोने की कीमतों पर लोकल डिमांड, अमेरिका की आर्थिक स्थिति और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट का असर भी देखने को मिलता है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 2025 में सोने की कीमतों में और भी ज्यादा तेजी नजर आ सकती है.

इस वजह से प्रभावित होती है कीमतें

Gold6 1627965149360

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.2% गिरकर 2630.28 प्रति औंस पर आ गया है. वही हाजिर चांदी में भी 0.2% की गिरावट देखने को मिल रही है.

आपको बता दे की दुनिया भर में मांग, करंसी एक्सचेंज रेट, ब्याज दर, सरकारी नीतियों और ग्लोबल इवेंट्स जैसे कई कारक है जो सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा जब शादी विवाह या फिर त्योहारों का सीजन आता है तो इसकी कीमत सातवें आसमान पर पहुंच जाती है.

Read Also: Jeevan Anand Policy: पैसा छापने की मशीन है LIC की ये स्कीम, हर रोज 45 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 25 लाख