Gold-Silver Price: सोने- चांदी की कीमत में इन दिनों जिस तरह की गिरावट नजर आ रही है, उससे इसकी खरीदारी करने वाले लोगों की इस वक्त मौज हो गई है. सोने- चांदी के दाम 6 फीसदी से भी ज्यादा गिर चुके हैं और पिछले 10 दिन से यह गिरावट नजर आ रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद काफी ज्यादा असर नजर आ रहा है. साथ ही साथ रुपए में गिरावट और डॉलर की मजबूती भी सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट का एक बहुत बड़ा कारण बन रही है.
Gold-Silver Price: कीमतों में आई इतनी गिरावट
अगर दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो ₹700 घटकर सोने की कीमत 77750 प्रति 10 ग्राम रह गई है. वहीं चांदी भी 2310 की गिरावट के साथ 90190 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही है, जबकि इसका पिछला भाव 92500 प्रति किलोग्राम था. अगर लोकल भाव पर देखे तो 22 कैरेट वाला सोना (Gold-Silver Price) 70000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है.
बात अगर चांदी की कर रहे तो इसका बाजार छोटा होता है इसलिए इसमें थोड़ी सी बदलाव भी इसकी कीमत पर काफी ज्यादा असर डालती है. अगर अर्थव्यवस्था में बदलाव होता है तो इसकी मांग पर इसका सीधा असर पड़ता है.
डॉलर और क्रिप्टो करेंसी में है तेजी
बीते दिनों से यह देखा जा रहा है कि शेयर बाजार में काफी ज्यादा गिरावट नजर आ रही है और यह गिरावट शेयर बाजार के साथ-साथ सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में भी दिख रही है. बीते दिनों सरकार ने गोल्ड पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था.
इसके बाद दिवाली- धनतेरस के मौके पर कीमतों में भारी उछाल नजर आई थी और सोना- चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था लेकिन हर दिन अब इसकी कीमतों में गिरावट दिख रही है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर और क्रिप्टोकरंसी में भी लगातार तेजी नजर आ रही है.
Read Also: Tata Motors Share: कितने भरोसे के लायक है टाटा मोटर्स के शेयर, जानिए खरीदना चाहिए या नहीं