Gold-Silver Price: इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है और जब भी भारत में शादियों का माहौल शुरू होता है, तो सोने- चांदी की कीमतों में एक अलग ही रौनक नजर आने लगती है. यही वजह है कि बाजार की शोभा जरूर बढ़ती है लेकिन कीमतों में भी चार चांद लग जाती है लेकिन इस वक्त देखा जाए तो सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट दर्ज हुई है जो लोगों के लिए राहत की खबर है.
जब भी सोने की कीमतों में गिरावट आती है तो लोग और भी ज्यादा इसके सस्ते होने का इंतजार करते हैं फिर सोना महंगा हो जाता है जिस कारण वह खरीदारी नहीं कर पाते हैं, इसलिए इस बार यह गलती ना करें.
Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के दाम
इस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट नजर आई है जो 77600 प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रही है. वहीं 22 कैरेट सोना 71200 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. आपको बता दे कि कल की तुलना में आज सोना 250 रुपए तक सस्ता हुआ है.
एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि साल 2025 में 10 ग्राम सोने की कीमत 90000 रुपए तक जा सकती है. वही आर्थिक राजधानी मुंबई और कोलकाता में इस वक्त 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 71150 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 77620 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा लखनऊ, जयपुर और दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 71300 और 24 कैरेट सोने की कीमत 77770 प्रति 10 ग्राम है.
बिहार की राजधानी पटना में देखा जाए तो 22 कैरेट सोने की कीमत 71200 और 24 कैरेट सोने की कीमत 77670 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दे कि वेडिंग सीजन के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से ₹2900 नीचे पहुंचा है. माना जा रहा है कि अमेरिकी डॉलर की बढ़ती कीमतों से अभी भी सोने की कीमत (Gold-Silver Price) पर दबाव बढ़ रहा है. इसलिए आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत पर उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है.
एक्सपर्ट का इस बारे में कहना है कि सोने में जो भी लोग इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, इसे लंबी अवधि के नजरिए से करें क्योंकि सोने के लिए मजबूत संकेत बने हुए हैं और आने वाले समय में कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले वर्ष में ये अच्छा रिटर्न दे सकता है.