Gold-Silver Price: हर दिन सोने- चांदी की कीमतों में गजब का उछाल नजर आ रहा है. शादियों के सीजन की शुरुआत होने के साथ एक बार फिर से सोने की कीमत बढ़ती नजर आ रही है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन की ओर से दिल्ली में इस वक्त सोने की कीमत (Gold-Silver Price) में 732 रुपए की बढ़त नजर आई है.

इतना ही नहीं चांदी में भी ₹1500 का उछाल नजर आ रहा है, जिसके बाद यह कीमत 93500 प्रति किलोग्राम हो गई है.

Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के रेट

आपको बता दे कि 24 कैरेट का सोना जो 74808 पर कारोबार कर रहा था, वह 732 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 75540 प्रति 10 ग्राम हो गया है. पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में 1801 रुपए की बढ़ोतरी नजर आई. इस वक्त 22 कैरेट सोने की कीमत 69195 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 56655 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जून तक सोने की कीमत 85000 तक पहुंच सकती है, क्योंकि अमेरिका के बाद यूके ने ब्याज दरों में कटौती की है जिससे इसकी खरीदारी बढ़ेगी और इसका असर कीमतों पर साफ नजर आएगा.

शादी सीजन में बढी़ डिमांड

हर साल जब शादी का सीजन आता है तो आभूषण विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. यही वजह है कि एक बार फिर से कीमतों में तेजी आई है. सोने की खरीदारी करते समय हमेशा हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड सोना खरीदना चाहिए.

सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है जिससे यह पता करना आसान होता है कि आपने जो सोना खरीदा (Gold-Silver Price) है, वह कितने कैरेट का है. इससे इसकी शुद्धता का आकलन किया जा सकता है.

Read Also: Gold Loan Rules: गोल्ड लोन में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, होम और कार लोन की तरह मिलेगी अब सुविधा