Gold-Silver Price: शादियों के सीजन में हर दिन सोने- चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां आज सोने की कीमतों में मामूली सी गिरावट देखने को मिली है, जहां 24 कैरेट और 22 कैरेट के सोने में ₹20 की गिरावट नजर आई है. देखा जाए तो देश के सभी शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 77000 से पार है.

वही 22 कैरेट की कीमत 71000 के ऊपर नजर आ रही है. वहीं चांदी की बात करें तो इस वक्त 91000 रुपए प्रति किलोग्राम पर चांदी कारोबार कर रही है. एक्सपर्ट का इस बारे में कहना है कि साल 2025 में सोना 90 हजार रुपए की रेट पर पहुंच सकता है.

Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के रेट

इस वक्त देखा जाए तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 77930 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 71450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 77780 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71300 प्रति 10 ग्राम है. वही कोलकाता, अहमदाबाद और चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 77780 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता और चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 71300 प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 71450 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 77930 प्रति 10 ग्राम है. बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 77830 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71350 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

कीमतों को प्रभावित करने वाले कारक

सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) को प्रभावित करने वाले कई कारक है जिस कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार चढ़ाव आते रहता है. सोने और चांदी की कुल मांग इसकी कीमतों में बदलाव को लेकर अहम भूमिका निभाती है. इसके अलावा सरकारी नीति और नियम भी इसमें अहम भूमिका अदा करते हैं.

सबसे ज्यादा अगर कोई कारक जिम्मेवार है तो वह आर्थिक हालात, भू राजनीतिक घटनाएं और अन्य वैश्विक कारक है, जिस कारण इन कीमती धातुओं की कीमतें प्रभावित होती है. कई बार यह देखा जाता है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं की स्थिति सोने और चांदी को निवेश के रूप में अधिक या कम आकर्षक बनाने का काम करती है.

Read Also: Office Meeting Tips: ऑफिस मीटिंग में आपकी ये गलती खराब कर देगी इमेज, जाने लैपटॉप कैमरा ऑन करने का आसान तरीका