Gold-Silver Price: शादियों के सीजन में सोने- चांदी की कीमत ने एक अलग ही रफ्तार पकड़ी जहां हर दिन इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन देखा जाए तो खरमास शुरू होने से पहले ही कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट नजर आ रही है. दिल्ली के सर्राफा बाजार से लेकर देश के कई हिस्सों में इन कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज हुई है.
शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 77930 प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो इसमें 350 रुपए की तेजी नजर आ रही है जहां अब इसकी कीमत 93850 रुपए प्रति किलोग्राम है जो शुक्रवार को 93500 प्रति किलोग्राम पर चल रहा था.
Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के दाम
इस वक्त देखा जाए तो राजस्थान, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, गुड़गांव और लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 77930 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 77780 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71300 प्रति 10 ग्राम है.
वहीं पटना, अहमदाबाद, भुवनेश्वर और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत 77780 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71300 प्रति 10 ग्राम है. आपको बता दे की 16 दिसंबर से खरमास लगने जा रहा है ऐसे में माना जा रहा है की कीमतों (Gold-Silver Price) में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.
निवेशको की है पहली पसंद
आपको बता दे कि इस वक्त भू राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सोने (Gold-Silver Price) को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है जिस कारण इसकी डिमांड बढ़ रही है. भारत में सोने में निवेश करने से आर्थिक मंदी के दौरान वित्तीय सुरक्षा मिलती है. सोने के रेट 22 कैरेट और 24 कैरेट के आधार पर तय होते हैं. कीमत पहले अमेरिकी डॉलर में तय की जाती है जो डॉलर के रुपए के मुकाबले ऊपर नीचे होने पर उतार चढ़ाव करती रहती है. इसकी कीमत में कई तरह के शुल्क, वस्तु एवं सेवा कर शामिल होते हैं.
Read Also: Gold Purity: कैरेट के हिसाब से कैसे तय की जाती है सोने की कीमत, इस तरह करें असली और नकली की पहचान