Gold-Silver Price: दिवाली के बाद सोने- चांदी की कीमतों में हल्की सी गिरावट नजर आई थी, लेकिन अब शादी के सीजन ने कीमतों को पूरी तरह से मैनेज कर लिया है और एक बार फिर से सोने- चांदी की कीमते (Gold-Silver Price) आसमान छूती नजर आ रही है.
आपको बता दे की हर साल जब शादी का मौका आता है तो कीमतों में उछाल नजर आता है और इस वक्त देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत ₹500 बढ़कर 80000 के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं चांदी में भी ₹800 की तेजी नजर आ रही हैं. कीमतों में बढ़ोतरी का एक और कारण यह भी है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट नजर आई.
Gold-Silver Price: ये है सोने चांदी की कीमते
दिवाली और छठ के बाद अब देश में शादियों के सीजन ने मार्केट में हलचल मचा दी है, जहां देखा जाए तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 79500 प्रति 10 ग्राम है. इससे पहले इसकी कीमत 79100 प्रति 10 ग्राम थी. वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह ₹800 की तेजी के साथ 94600 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
जबकि पहले इसकी कीमत 93800 रुपए प्रति किलो चल रही थी. आपको बता दे कि रुपए में गिरावट के कारण अब निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा पर दाव लगाया है जिससे सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में फिर से तेजी आ गई.
शादियों के सीजन में बढी़ डिमांड
शादियों के सीजन में लोकल ज्वेलर्स की डिमांड बढ़ जाती है. अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा $10 प्रति औंस या 0.37% की गिरावट के साथ 2695.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.
सोने (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने से पहले इसकी शुद्धता के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. 24 कैरेट का जो गोल्ड होता है वह 99.9% शुद्ध होता है. वही 22 कैरेट गोल्ड 91% शुद्धता के साथ आता है. आमतौर पर सोना 20, 22 और 18 कैरेट का हीं मिलता है.
Read Also: US Fed Rate Cut: लगातार दूसरी बार फेड ने घटाई ब्याज दर, जाने शेयर बाजार पर कितना पड़ेगा असर