Gold-Silver Price:त्योहार और शादी का सीजन आते ही सोने- चांदी की कीमतों में एक अलग ही पंख लग जाता है जिस कारण आम आदमी को काफी परेशानी होती है. आपको बता दे कि सोना इस वक्त अपने ऑल टाइम हाई रेट पर चल रहा है जो 78000 प्रति 10 ग्राम को पार जा चुका है.

वहीं चांदी की बात करें तो चांदी की चमक भी काफी तेज नजर आ रही है, जो बाजार में 97000 रुपए प्रति किलो से ज्यादा पर ट्रेंड कर रही है. शादियों के सीजन के लिए जिन लोगों को सोने- चांदी (Gold-Silver Price) के जेवर बनाने हैं, उनके लिए इस बार यह ज्यादा खर्च का सौदा होगा और उनका बजट भी बिगड़ने वाला है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट की अगर माने तो अभी कीमतों में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है. बल्कि कीमत आने वाले समय में और बढ़ने वाले हैं.

ये है Gold-Silver Price

अगर सोने की कीमत की बात करें तो इस वक्त 24 कैरेट वाला सोना 78232 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. वही 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 71661 प्रति 10 ग्राम है. अगर 18 कैरेट सोने की बात करें तो यह 58674 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

इसके अलावा अगर 14 कैरेट वाले सोने की बात करें तो यह 45766 प्रति 10 ग्राम है. इस वक्त चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत 97254 प्रति किलोग्राम है जिसमें 381 रुपए की बढ़ोतरी नजर आई. शुद्धता के आधार पर अगर देखा जाए तो 24 कैरेट वाला सोना 18 रुपया, 22 कैरेट वाला सोना 17 रुपया, 18 कैरेट वाला सोना 13 रूपये और 14 कैरेट वाला सोना ₹11 महंगा हुआ है.

आपको बता दे कि भारत में सोने- चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) बढ़ने के पीछे कई कारक नजर आते हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें, भारतीय रुपए और अमेरिकी डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट और स्थानीय मांग जिम्मेदार है. विशेष रूप से दिवाली, धनतेरस और शादियों के सीजन के कारण इसमें बढ़ोतरी नजर आ रही है.

इस तरह पता करें कीमत

अगर आप हर रोज सोने- चांदी की ताजा कीमत (Gold-Silver Price) जानने के इच्छुक है तो आप इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं, जहां आपको हर दिन के ताजा रेट के बारे में पता चलेगा.

हालांकि आप यह जरूर जान ले कि जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बाद कीमतों में बदलाव जरूर नजर आ सकता है, क्योंकि सोने- चांदी की खरीदारी करते समय रेट टैक्स समेत होने की वजह से यह ज्यादा होते हैं. देश में अभी सोने की कीमत को लेकरफ एक दर तय नहीं हो पाई है जिस कारण इस तरह की विविधता देखने को मिलती है.

Read Also:Post Office Scheme: मालामाल बना देगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, मिलेगा इतना ब्याज