Gold-Silver Price: नए साल के पहले दिन में सोना- चांदी खरीदने वाले लोगों को एक बहुत बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. दरअसल सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई है जिसे जानकर आप ही खुश हो जाएंगे.
नए साल के पहले दिन बुधवार को बाजार खुलते ही सोने का दाम (Gold-Silver Price) पिछले बंद भाव 76194 के मुकाबले घटकर 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वही चांदी का भाव पिछले बंद 87831 रुपए प्रति किलोग्राम के मुकाबले कम होकर 86017 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के भाव
इस वक्त देखा जाए तो चेन्नई, मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 77560 प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने की कीमत 71000 प्रति 10 ग्राम है. वही 18 कैरेट सोने की कीमत 58750 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं राजधानी, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने की कीमत 77710 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
वही 22 कैरेट सोने की कीमत 71250 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 58300 प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा अहमदाबाद और बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold-Silver Price) 77610 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 71050 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 58220 रुपए प्रति 10 ग्राम है. गहने की खरीदारी करते समय हमेशा शुद्धता की जांच कर लेनी चाहिए. सोने के लिए हॉलमार्क देखकर उसकी शुद्धता की पुष्टि करें.
ये है विशेषज्ञों की राय
हर दिन सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में कुछ ना कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके डिमांड और आपूर्ति का संतुलन, डॉलर की कीमत और कच्चे तेल की दरे शामिल होती है. इसके अलावा टैक्स और उत्पाद शुल्क भी स्थानीय बाजार में कीमतों को प्रभावित करने का काम करता है.
एक्सपर्ट का इस बारे में कहना है कि यह समय सोने और चांदी में निवेश करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. कीमतों में गिरावट ने निवेशकों को खरीदारी करने का अच्छा मौका दिया है. जिन लोगों ने पहले ऊंची कीमत पर खरीदारी नहीं की है, वह अब इसकी गिरावट का भरपूर फायदा उठा सकते हैं.
Read Also: Share Market: एक पर एक फ्री शेयर बांट रही है ये कंपनी, 4% भाव उछलने के बाद खरीदने की मची होड़